
vivah muhurat 2019: shadi me kyo badha ban raha bhadra nakshatra
सतना। शादियों के मुहूर्त में इस बार भद्रा देखने के साथ चुनावी भद्रा का पूर्वानुमान भी लगाया जा रहा है। लगन के दिनों में चुनावी हलचल और मतदान होने से कई परेशानियां होती हैं। इस कारण वैवाहिक मुहूर्त तय करने वाले लोग आदर्श आचार संहिता की तारीखों को लेकर भी विचार कर रहे हैं। ज्योतिर्विदों के अनुसार मार्च में 7, अप्रैल में 12 और मई में 9 लगन हैं। इनमें ज्यादातर लगन में भद्रा नहीं है, लेकिन चुनाव के रूप में नया भद्रा नजर आ रहा है।
फरवरी में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की सम्भावना है। मतदान के दिन या उसकी पूर्व संध्या पर विवाह होने पर लोगों को प्रशासन की बंदिशों का सामना करना पड़ता है। लोग चुनाव को लेकर भी व्यस्त हो जाते हैं। पंडित मोहन द्विवेदी कहते हैं कि इस बार कम लगन में ज्यादा विवाह होने की सम्भावना है। मुहूर्त तय करने वाले चुनाव की तिथियों को लेकर भी विचार कर रहे हैं। क्योंकि ऐसे में विवाह उत्सव सीमित दायरे में होता है।
बुकिंग पर असर
विवाह तिथियों के दौरान निर्वाचन होने पर होटल, बैंड दल, घोड़ा-बग्गी और वाहनों आदि की बुकिंग को लेकर भी कई तरह की कठिनाइयां आ सकतीं हैं। कौशलेंद्र सिंह ने बताया, शादियां और चुनाव एक ही समय होने पर होटलों के रूम की बुकिंग में मुश्किल आती है।
विवाह मुहूर्त की तिथियां
- फरवरी 1,2, 8, 9, 10, 13, 14, 15, 28
- मार्च 2, 3, 7, 8, 9, 12, 14
- अप्रैल 15,16, 17, 18, 19, 20, 21, 22,
23, 24, 25, 26
- मई 1, 6, 7, 12, 20, 23, 24, 28, 30
- जून 4, 8, 20, 24, 26
- जुलाई 5, 6, 7, 8,9, 10
Published on:
30 Jan 2019 03:07 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
