
Auction work will not be done today at procurement centers
चने का स्टॉक हुआ फुल तो लौटा दिए लदे ट्रक
ट्रकों की परिवहन दरों के भी नहीं हुए टैण्डर
माल परिवहन के लिए नहीं मिल रहे ट्रक
खरीद केन्द्रों पर आज नहीं होगा नीलामी कार्य
सवाईमाधोपुर. सरकार की ओर से किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य देने के उद्देश्य से जिले में शुरू किए गए खरीद केन्द्रोंं पर बुधवार को जिंसों की नीलामी कार्य बंद रहेगा। इसका कारण है ट्रकों के परिवहन दरों के टेण्डर का नहीं हो पाना। दरअस्ल इस समय खरीद केन्द्रों पर सरसों व चने की खरीद की जा रही है और खरीद करने के बाद माल को ट्रकों की सहायता से वेयर हाउस के गोदामों में पहुंचाया जा रहा है। लेकिन परिवहन की नई दरों का टेण्डर नहीं हुआ है।
जिले में चने का स्टॉक पूरा
क्रय विक्रय सहकारी समिति से मिली जानकारी के अनुसार जिले के वेयर हाउस के गोदामो में जिले की आवश्यकता अनुसार चने का स्टॉक पूर्ण हो गया है। ऐसे में मंगलवार को गोदाम से चार ट्रकों को बिना खाली करे ही वापस खरीद केन्द्रों पर भेज दिया गया अब इन ट्रकों को आसपास के अन्य जिलों में भेजा जाएगा।
Published on:
02 Jun 2020 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
