
सवाईमाधोपुर में ईद की नमाज अदा करते समाज के लोग।
सवाईमाधोपुर. जिलेभर में ईदुलजुहा शनिवार को परम्परागत रूप से मनाया गया। इस मौके पर ईद की नमाज अदा की। लोगों ने खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर अमन-चैन की दुआएं मांगी। जिला मुख्यालय पर सामान्य चिकित्सालय के पीछे ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हाफिज मोहम्मद शाकिब ने नमाज अदा कराई। शहर काजी निसारूउल्लाह ने तकरीर देते हुए ईदउलजुहा एवं इस मौके पर दी जाने वाली कुर्बानी का महत्व बताया। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शहर सुभाषचंद्र मिश्रा, उप जिला कलक्टर लक्ष्मीकांत कटारा आदि मय जाप्ते के मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दानिश अबरार आदि ने गले लग ईद की मुबारकबाद दी। उधर, बजरिया स्थित जामा मस्जिद में भी ईद की नमाज हुई। जिला कलक्टर केसी वर्मा व पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए जिले व प्रदेश में अमन चैन व शांति की कामना की।
-ईद-उल-जुहा की छाई खुशी
गंगापुरसिटी. क्षेत्र में शनिवार को ईद-उल-जुहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य नमाज सुबह साढ़े आठ बजे ईदगाह पर अदा की गई। हजारों की संख्या में मुस्लिमजनों ने खुदा की इबादत कर अमन-चैन की दुआ मांगी। शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारक बाद दी। मुस्लिम मोहल्ले में सुबह से ही ईद की चहल-पहल शुरू हो गई। मुस्लिम जनों की ओर से ईदगाह कमेटी को चंदा भी भेंट किया गया। नगर परिषद की ओर से शीतल पेय की व्यवस्था की गई। इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। बच्चों को ईदी मिली तो उनके चेहरे खिल उठे। बच्चों ने खिलौने, गुब्बारे व चाट की खरीदारी की। ईदगाह में शाहिद काजी ने तथा जामा मस्जिद में इमाम मौलवी खलीक अहमद कासमी ने नमाज अदा कराई। इस दौरान मुस्लिमजनों ने अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की। ईद-उल-जुहा की नमाज के बाद घरों में बकरों की कुर्बानी दी गई। इसके बाद परिचितों व रिश्तेदारों को दावत दी गई। देर शाम तक दावत का दौर चलता रहा।
मिले गले, दी मुबारकबाद
ईदगाह पर नमाज के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशसिंह सान्दू, प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी अंजली अजीत जोरवाल व कोतवाली थाना प्रभारी सतीश वर्मा ने मुस्लिमजनों को ईद की बधाई दी। विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, मनोज बंसल, कौशल बोहरा, दीपक सिंहल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष उमर गद्दी ने गले मिल कर ईद की बधाई दी। इसी प्रकार पूर्व संसदीय सचिव रामकेश मीना, दीपक नरूका, मदन पचौरी आदि ने ईद की मुबारकबाद दी। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक महासंघ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कुंजीलाल मीना, लल्लू सदर, पूर्व सरपंच हंसराज गुर्जर आदि ने भी बधाई दी।
यातायात किया डायवर्ट
नमाज के दौरान जयपुर रोड पर टै्रफिक डायवर्ट किया गया। लालसोट की ओर से आने वाले वाहनों, तथा लालसोट की ओर जाने वाले वाहनों को अलीगंज रोड से निकाला गया। इस दौरान पुलिस व आरएसी के जवान भी तैनात रहे।
Published on:
02 Sept 2017 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
