
स्कूटी योजना बंद करने पर जताया आक्रोश
गंगापुरसिटी . प्रदेश भर के गुर्जर समाज सहित 5 जातियों को एमबीसी कैटेगरी के तहत मिल रहे आरक्षण में से मुस्लिम समुदाय की कई जातियों को शामिल करने की मंशा से सरकार की ओर से किए जा रहे सर्वे को लेकर हो रहे धरने-प्रदर्शन के बीच गुर्जर समाज के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने वाली देवनारायण स्कूटी योजना को बंद करने की खबर पर समाज के युवाओं ने आक्रोश जाहिर किया है।
देवनारायण स्कूटी योजना को बंद करने की बात पर गंगापुरसिटी तहसील के गुर्जर समाज के युवाओं की मंगलवार को बैठक हुुई। इसमें स्कूटी योजना को बंद करने पर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के रीडर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि मुस्लिम समुदाय की कई जातियों को शामिल करवाने के लिए किए जा रहे सर्वे को तुरंत बंद किया जाए। गुर्जर समाज के आरक्षण में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाए। समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन में स्कूटी योजना को यथावत रखते हुए 500 करोड़ रुपए के बजट को सही रूप से क्रियान्वित कर के समाज के ऊपर खर्च किया जाए। योजना के तहत गुर्जर समाज की हजारों बालिकाएं लाभान्वित होती हैं, इस योजना का नाम बदलकर काली बाई भील योजना रखा जा रहा है, जिसे गुर्जर समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
यदि शीघ्र ही सकारात्मक कार्य नहीं किया तो मजबूरन होकर गुर्जर समाज को सडक़ों पर आना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष मनोज कुनकटा, गंगापुर तहसील अध्यक्ष सूबे सिंह बैंसला, राजेश चेची, विक्रम, लोकेश गुर्जर, आशीष घुरैया, महेंद्र, रवि, करतार एवं आशु आदि शामिल रहे।
Published on:
20 Nov 2019 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
