31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिंग चयन की सूचना देने पर अब मिलेंगे ढाई लाख

यहां सीएमएचओ कार्यालय में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सीएमएचओ डॉ. उमेशकुमार शर्मा अध्यक्षता में हुई। जिला समन्वयक आशीष गौतम ने बताया कि मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत लिंग चयन की सूचना देने पर अब ढाई लाख रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Verma

Jun 02, 2017

Giving information on sex selection will now get 2.5 million

Giving information on sex selection will now get 2.5 million

सवाईमाधोपुर.यहां सीएमएचओ कार्यालय में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सीएमएचओ डॉ. उमेशकुमार शर्मा अध्यक्षता में हुई। जिला समन्वयक आशीष गौतम ने बताया कि मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत लिंग चयन की सूचना देने पर अब ढाई लाख रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व 2 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती थी। इस राशि में से एक लाख रूपए सूचना देने वाले को, डिकोय में शामिल गर्भवती महिला को एक लाख तथा गर्भवती महिला के सहयोगी को 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि लिंग परिक्षण की सूचना एम्बुलेंस 104 के अतिरिक्त एम्बुलेंस 108 पर भी दी जा सकती है। बैठक में शिशु लिंगानुपात बढ़ाने के लिए चल रही योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. महेश माहेश्वरी, स्त्री एवं प्रसूता रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्रकुमार जैन, शिुशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुनील शर्मा, डॉ. रिंकू गुप्ता आदि मौजूद थे।

Story Loader