18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए बड़ी राहत, बिजली दरों में कटौती

सवाईमाधोपुरकलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को हुई पत्रकार वार्ता हुई। इसमें विधायक दीया कुमारी ने बताया कि सरकार ने बिजली दरों में कटौती करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Verma

Feb 18, 2017

कृषि कनेक्शन के तहत सामान्य श्रेणी के मीटर एवं फ्लैट रेट के काश्तकारों के लिए बढ़ी हुई दरें वापस ले ली गई है। अब मीटर श्रेणी के काश्तगारों को 90 पैसे प्रति यूनिट तथा फ्लैट रेट के काश्तकारों 8 5 रुपए प्रति एचपी की दर से भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व मीटर श्रेणी के काश्तकारों के लिए एक रुपए 15 पैसे प्रति यूनिट तथा फ्लैट रेट के काश्तकारों के लिए 120 रुपए प्रति एचपी की दरे निर्धारित थी। काश्तकारों द्वारा पूर्व में बढ़ी हुई दरों पर जो राशि जमा कराई गई है। उस राशि को आगामी बिलों में समायोजित किया जाएगा। विधायक ने बताया कि सरकार ने कृषि कनेक्शनों के स्थानान्तरण की वर्तमान पंचायत समिति की सीमा को बढ़ाकर जिला क्षेत्र कर दिया है। वीसीआर की शिकायतों की सुनवाई के लिए जिला स्तर पर वीसीआर मॉनीटरिंग कमेटी गठित की गई है। दिसम्बर 2014 तक के वे आवेदक किसान जो किसी कारण मांग पत्र राशि जमा नही करा सके उन्हें एक अवसर ओर प्रदान किया जाएगा। किसानों के पम्प के लोड चैकिंग में 20 प्रतिशत एवं अधिकतम 5 एचपी तक के लोड में रियायत दी जाएगी। इससे पांच लाख किसान लाभांवित होंगे। बूंद-बूंद, फ व्वारा तथा डिग्गी सिंचाई पद्धति आधारित कृषि कनेक्शनों की तीन वर्ष बाद की विद्युत दरे सामान्य श्रेणी में परिवर्तित कर दी जाएगी। इस दौरान जिला कलक्टर केसी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, यूआईटी चेयरमैन जगदीश अग्रवाल, नगर परिषद सभापति डॉ. विमला शर्मा, प्रधान सूरजमल बैरवा आदि मौजूद थे।

केप्शन- एसएम 1902... सवाईमाधोपुर पत्रकार वार्ता में विधायक दीयाकुमारी तथा जिला कलक्टर केसी वर्मा।