
गंगापुरसिटी. मोबाइल पर गाने तो हर कोई सुनता है, लेकिन इस दिवाली आपके मोबाइल पर बजते गानों की धुनों पर 'रोशनी' भी झूमेगी। जी हां, इस बार मार्केट में घर को डेकोरेट करने के लिए आई विद्युत सज्जा में होम डीजे भी आया है। इससे मोबाइल को अटैच कर मोबाइल पर बजते गानें पर ही इसकी रोशनी घर में बिखरेगी। तेज म्यूजिक पर तेज रोशनी और धीमे म्यूजिक पर कम रोशनी। इसके साथ ही गानों के उतार चढ़ाव के साथ ही रोशनी के अप-डाउन होने का भी सिस्टम चलेगा। ऐसे ही कई नए आइटम इस बार बाजार में दिवाली की रंगत को और बढ़ाने के लिए आए हुए है। लोगों के लिए भी नए आइटम खरीदने की उत्सुकता है।
पटाखा लाइट भी लुभा रही
बाजार में दिवाली की रौनक नजर आने लगी है। दिनभर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिवाली के लिए खरीदारी में जुटी हुई है। रंग-बिरंगी रोशनी से बाजार नहाया हुआ है। बाजार तो सज चुके है, अब घर सजने की बारी है। अब पटाखों जैसी आवाज भी होगी, रोशनी भी होगी और धुआं और नुकसानदायक गैस भी नहीं होगी। ऐसा होगा पटाखा लाइट से। बाजार होम डीजे के साथ ही पटाखा लाइट भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इसकी खासियत यह है कि इसमें पटाखा चलने जैसी आवाज होती है, साथ ही पटाखा चलने के समय होने वाली रोशनी जैसी ही रोशनी होती है। इस लड़ी को लोगों के स्वास्थ्य के साथ ही रोशनी के हिसाब से ही बनाया गया है।
दाम भी हर वर्ग के हिसाब से
बाजार में बिक रही रंग बिरंगी रोशनी न सिर्फ कलरफुल होने के कारण लोगों को भा रही है बल्कि दामों में भी लुभा रही है। 80 रुपए से शुरू होकर इसकी कीमत 10 हजार तक है। इसमें नई डिजाइन, नए कलर और नई वैरायटी लोगों के लिए पेश की गई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
