
सवाईमाधोपुर. बजरिया के अग्रसेन सदन में हुए कार्यक्रम में मौजूद समाजबंधु
सवाईमाधोपुर. सनाढ्य ब्राह्मण महासभा की जिला शाखा के तत्वावधान में रविवार को बजरिया के अग्रसेन सदन में परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें समाज के युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। सम्मेलन में कुल 237 युवाओं ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम संयोजक कमलेश सीठा ने बताया कि मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिकता की भावना को बल मिलता है। इस दौरान अतिथि शहर पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, खण्डार प्रधान मनोरमा शुक्ला, नगर परिषद सभापति डॉ. विमला शर्मा व पूर्व विधायक हंसराम मीणा थे। सम्मेलन में सवाईमाधोपुर के अतिरिक्त टोंक, बूंदी, जयपुर, करौली, दौसा, कोटा व एमपी के श्योपुर से समाज बंधुओं ने भाग लिया। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि 31 दिसम्बर तक परिचय पुस्तिका छपाई जाएगी। इस दौरान मंगलेश, गिर्राज शर्मा, अरविंद शर्मा व अविनाश शर्मा आदि मौजूद थे।
गौतम अध्यक्ष मनोनीत
सवाईमाधोपुर. अखिल राजस्थान लैब टैक्नीशियन की जिला शाखा के चुनाव रविवार को जिला अस्पताल स्थित क्षय रोग निवारण केन्द्र पर हुए। इसमें सर्वसम्मति से नरेन्द्र गौतम को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। पूर्व कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान वुद्धावन मथुरिया, दिलीप गौतम, हरसहाय जगरिया, महेश गुप्ता, चिरंजीलाल कीर, पारसमल जैन व विनय गुप्ता आदि मौजूद थे।
Published on:
24 Dec 2018 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
