scriptRajasthan Assembly Election 2023: Whose Government Will Be Formed On Bamanwas Assembly Seat in Sawai Madhopur | बामनवास विधानसभा सीट: एक के अलावा कोई भी विधायक नहीं हुआ रिपीट | Patrika News

बामनवास विधानसभा सीट: एक के अलावा कोई भी विधायक नहीं हुआ रिपीट

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 22, 2023 01:57:35 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टी उम्मीदवार चयन की कशमकश में लगी हुई है। भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।

election_.jpg

बामनवास/सवाई माधोपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टी उम्मीदवार चयन की कशमकश में लगी हुई है। भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। लेकिन कांग्रेस को अभी इंतजार है। लेकिन अगर अतीत में झांकें तो पाएंगे कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र की जनता हर बार विधायक बदलती है। अभी तक एक विधायक के अलावा अन्य कोई विधायक लगातार दो बार विधानसभा नहीं पहुंच पाया। वहीं बामनवास विधानसभा क्षेत्र की जनता का दोनों ही पार्टी से बराबर का तालमेल नजर आता है। वर्ष 1985 से अब तक बामनवास विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक बार जरूर वर्ष 2003 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में दिया था। अन्यथा एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा के प्रत्याशी को यहां से विधायक बनाकर भेजा जा गया। किसी भी विधायक को दोबारा विधायक बनने का मौका यहां की जनता ने अब तक नहीं दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.