
Rajasthan News: डॉ. किरोड़ीलाल मीना (Kirodi Lal Meena) रविवार को शहर के मानटाउन क्षेत्र में चल रही रामकथा में पहुंचे। इस मौके पर डॉ. किरोड़ी ने रामकथा के मंच से कहा कि मंत्री बनने के बाद वे शिखंडी बन गए, जो करने की शक्ति थी वो भी गायब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि वे कोई राजनीतिक भाषण नहीं दे रहे, बल्कि जो मन में पीड़ा है, उसे व्यत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि वे पूर्वी राजस्थान की सातों सीटें जिताएंगे, लेकिन जहां से वे एमएल हैं, वह सीट भी हार गए। इसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया भी, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार ही नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सच्चे मन से जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसलिए इस्तीफा दिया।
बता दें कि प्रदेश सरकार में मंत्री पद के गठन के समय से डॉ. किरोड़ीलाल को जब पद मिला तो कई दिनों तक उन्होंने किसी से बातचीत नहीं की थी। तब भी मंत्री पद को लेकर उनकी नाराजगी सामने आई थी।
Updated on:
09 Sept 2024 08:00 am
Published on:
09 Sept 2024 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
