9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: अपने इस्तीफे को लेकर डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कही ऐसी बड़ी बात, पीएम मोदी का भी किया जिक्र

Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीना ने सुनाई मन की पीड़ा, कहा- मंत्री बनने के बाद मैं शिखंडी बन गया, शक्ति गायब हो गई

less than 1 minute read
Google source verification
Kirodi Lal Meena

Rajasthan News: डॉ. किरोड़ीलाल मीना (Kirodi Lal Meena) रविवार को शहर के मानटाउन क्षेत्र में चल रही रामकथा में पहुंचे। इस मौके पर डॉ. किरोड़ी ने रामकथा के मंच से कहा कि मंत्री बनने के बाद वे शिखंडी बन गए, जो करने की शक्ति थी वो भी गायब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि वे कोई राजनीतिक भाषण नहीं दे रहे, बल्कि जो मन में पीड़ा है, उसे व्य€त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि वे पूर्वी राजस्थान की सातों सीटें जिताएंगे, लेकिन जहां से वे एमएल हैं, वह सीट भी हार गए। इसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया भी, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार ही नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सच्चे मन से जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसलिए इस्तीफा दिया।

बता दें कि प्रदेश सरकार में मंत्री पद के गठन के समय से डॉ. किरोड़ीलाल को जब पद मिला तो कई दिनों तक उन्होंने किसी से बातचीत नहीं की थी। तब भी मंत्री पद को लेकर उनकी नाराजगी सामने आई थी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: भजनलाल सरकार ने पूरी तरह बदला प्रशासनिक ढांचा! अब IPS तबादला सूची का इंतजार, जानें कहां अटकी?


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग