सवाई माधोपुर

कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार नहीं

पांच माह पहले 13 वर्षीय बालिका से सामूहिक बलात्कार के मामले में कोर्ट की ओर से दिए आदेश के बाद भी पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।

सवाई माधोपुरMar 15, 2019 / 08:49 am

santosh

Rape

सवाईमाधोपुर। वजीरपुर थाना इलाके के एक गांव में करीब पांच माह पहले 13 वर्षीय बालिका से सामूहिक बलात्कार के मामले में कोर्ट की ओर से दिए आदेश के बाद भी पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।
 

आखिरकार लंबे समय से राजस्थान पुलिस के साथ आंख-मिचौली खेल रहा गैंगस्टर गोगा पकड़ा गया

 

तीन आरोपी फरार
इस मामले में विशेष न्यायालय पोक्सो एक्ट ने बुधवार को एसपी समेत थानाधिकारी के कार्रवाई नहीं करने के रवैए पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही कार्य प्रणाली को लेकर तल्ख टिप्पणी भी की। न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता ने सुनवाई करते हुए कहा कि इस मामले में तीन आरोपी जुनैद, नवाज शरीफ उर्फ पिल्लू व लइक खां फरार है।
 

चूरू के विकास मालू ने खरीदी नेपाल की Saurya Airlines

 

मफरूर घोषित किया
17 मार्च को दो गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा को 90 दिन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में गिरफ्तार दो आरोपियों को डफाल्टर जमानत दिया जाना आवश्यक हो जाएगा। जिससे पीडि़त पक्ष को नुकसान होगा। जिस तरीके से पुलिस की और से प्रयास किए जा रहे हैं, उससे निकट भविष्य में उनकी गिरफ्तारी की संभावना नहीं है। ऐसे में उनको मफरूर घोषित किया जाता है।
 

पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग लेकर आया था नवाब, एयर स्ट्राइक के बाद से लगातार ISI के संपर्क में था

 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

पाक को सता रहा राजस्थान बॉर्डर से सर्जिकल स्ट्राइक होने का डर, इसलिए बार-बार भेज रहा UAV
गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन के नाम पर हाे रहा एेसा ‘खेल’ , सावधान रहें

लिव इन रिलेशनशिप में महिलाओं के अधिकार कैसे सुरक्षित हों?

किसी आैर से शादी करने से नाराज सिरफिरे आशिक ने लड़की का किया ऐसा हाल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.