सवाईमाधोपुर @ पत्रिका.भारत विकास परिषद मानटाउन शाखा और पश्चिम-मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से यहां रेलवे स्टेशन पर जल मंदिर शुरू किया गया। संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल सहित अन्य अतिथियों ने जल सेवा कर जल मंदिर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गोठवाल ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में जाने पर हमें पानी का महत्व पता चलता है। उन्होंने कहा कि गर्मी में सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले उन यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर जल सेवा की महत्ती आवश्यकता रहती है। संगठनों द्वारा की जा रही जल सेवा पुण्य का काम है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश चंद जैन ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेशन अधीक्षक शिवलाल मीणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, तेजेन्द्र सिंह, भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष अंजनी मथुरिया मौजूद रहे। मंच संचालन परिषद के सचिव ज्ञानेन्द्र दत्त शर्मा ने किया।
बाद में वोटों की प्यास बुझाएंगे
जल मंदिर के उद्घाटन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन ने पानी का जग लेकर संसदीय सचिव को पानी पिलाते हुए कहा कि अभी आपको पानी पिला रहे हैं बाद में वोटों की प्यास बुझाएंगे। इस पर सभी लोग हंसने लगे।
एसएम २४०४ सीआई- सवाईमाधोपुर के रेलवे स्टेशन पर जल मंदिर के उद्घाटन अवसर पर संसदीय सचिव को पानी पिलाते भाजपा जिलाध्यक्ष।