
Sawai Madhopur News : भगवान त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला इस बार 6 सितम्बर से शुरू होगा। भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। मेले में व्यवस्थाओं के लिए ढाई सौ स्वयंसेवक की ड्यूटी लगाई गई है। स्वयंसेवक मार्गों में भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही यात्रियों के लिए भी मददगार बनेंगे। इसके अलावा गणेश धाम पुलिस चौकी, मुख्य मंदिर, रणथम्भौर मार्ग पर व्यवस्थाओं को संभालते नजर आएंगे।
रणथंभौर दुर्ग स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला का आगाज शुक्रवार को काफी धूमधाम से होगा। रणथंभौर का गणेश मंदिर राजस्थान के सबसे पुराने और अनोखे मंदिरों में से एक है। यहां भगवान गणेश अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं। बता दें कि लक्खी मेला 6 सितंबर से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा। त्रिनेत्र गणेश मेले की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखी जाएंगी। लोगों को मेला कन्ट्रोल रूम, एंबुलेंस चिकित्सा कन्ट्रोल रूम प्रभारी सहित आवश्यक जानकारी मेले से संबंधित आवश्यक जानकारी बैनर्स एवं क्यूआर कोर्ड के माध्यम से अंकित कराए जाएंगे। साथ ही बिजली, शौचालय, पर्याप्त रौशनी की भी व्यवस्था रहेगी।
Updated on:
23 Oct 2024 03:02 pm
Published on:
05 Sept 2024 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
