
नई दिल्ली। आप कल्पना कर सकते हैं कि बिना-हाथ पैरों के कैसे काम हो सकता है! ऐसे लोगों की मुश्किल को दूर करने के लिए आईआईटी ( IIT ) के स्टूडेंट्स ( students ) ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे हाथ ना होने के बाद भी ऐसे लोग आम लोगों की तरह काम कर सकेंगे। दरअसल, दो स्टूडेंट्स ने ऐसे हाथ बनाए हैं, जो आवाज ( sound ) की कमांड से खाना खाने में उनकी मदद करेंगे। इस उपकरण को उन्होंने फूड बडी ( ffod buddy) नाम दिया है।
गांधी नगर में रहने वाले क्रिस फ्रांसिस और प्रवीण वेंकटेश आईआईटी में पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों ने एलेक्सा पर वाॅइस कमांड (Voice command ) लेने वाला उपकरण ( tools ) बनाया है। उपकरण को कमांड देते ही ये चम्मच की सहायता से थाली में रखे भोजन को उठाकर व्यक्ति के मुंह तक ले जाएगा। जिससे वो शख्स आसानी से बिना हाथ होने पर भी खाना खा सकेगा। फिलहाल, इन स्टूडेंट्स ( students ) ने उपकरण को पेटेंट करवाने के लिए भेजा है। जैसे ही पेटेंटशिप मिल जाएगी, तभी से ही इस उपकरण को बाजार में उपलब्ध करवाया जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड इस उपकरण को सीधा एलेक्सा के साथ कनेक्ट किया गया है। जिससे वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा के बेहतर इस्तेमाल से भी नई पहचान मिल सकेगी। आईआईटी के दोनों स्टूडेंट्स का मानना है कि वाॅइस कमांड पर चलने वाला ये असिस्टेंट उपकरण कुछ ही समय में दुनिया भर में मशहूर हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,उनका फूड बडी नामक उपकरण एलेक्सा के जरिए आवाज की कमांड लेगा।
बता देें कि फ्रांसिस आईआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की स्टडी कर रहे हैं और वेंकटेश इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग। उनका कहना है कि जो लोग हाथ न होने के कारण कोई नहीं कर पाते हैं, ये उपकरण खास तौर पर उनके लिए ही बनाया गया है।
Published on:
24 Jul 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
