1. आप https://goo.gl/qDb9gd वेबसाइट को ओपन करें और दिए गए स्थान में अपना ईमेल आईडी या यूजरनेम भरें।
2. इसके बाद जैसे ही pwned? बटन प्रेस करेंगे, तो सामने जानकारी आ जाएगी।
3. आपको यह पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट की जानकारी कब और किस वेबसाइट के जरिए लीक हुई है, या आपका अकांउट कितना सुरक्षित है।
जानिए, कब पासवर्ड हैक हुआ वेबसाइट के पासवर्ड सेक्शन पर जाएं-
1. आप https://goo.gl/jXEUyE लिंक को ओपन करें और दिए गए स्थान पर अपना वह पासवर्ड लिखें, जिसका इस्तेमाल आप अक्सर करते हैं।
2. इसके बाद जैसे ही pwned? बटन प्रेस करेंगे, तो सामने जानकारी आ जाएगी।
3. आपको यह पता चल जाएगा कि आपका पासवर्ड किस वेबसाइट के जरिए लीक हुआ है और बदलना कितना जरूरी है।
बिंगो टेक्नॉलजीज ने फिटनेस बैंड-बिंगो एफ-1 और एफ-2 लॉन्च किए हैं। इसका संचालन ब्लूटूथ 4.0 के माध्यम से होता है। यह फिटनेस बैंड आपके स्वास्थ्य, सेहत और फिटनेस को अगले स्तर तक ले जाता है। शानदार लुक वाले एफ-1 और एफ-2 फिटनेस बैंड्स पानी और धूल-मिट्टी से सुरक्षित रहते हैं। इनसे आप मौजूदा समय चेक कर सकते हैं। इनमें टचस्क्रीन और पुश बटन जैसी खूबियां हैं। इनसे आप अपने स्टेप्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इनसे आपको इनकमिंग कॉल की नोटिफिकेशन मिलती है। यह ब्लूटूथ के माध्यम से आपको किसी महत्वपूर्ण मौके या अवसर की भी याद दिलाता है।