scriptवैज्ञानिकों ने खोजा स्‍तन कैंसर का इलाज, फैलने से रोकने के लिए कैंसर सेल्स को बदला फैट सेल्स में | Scientists find cure for breast cancer turns cancer cell into fat cell | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

वैज्ञानिकों ने खोजा स्‍तन कैंसर का इलाज, फैलने से रोकने के लिए कैंसर सेल्स को बदला फैट सेल्स में

वैज्ञानिकों के लिए कैंसर का इलाज ढूंढना है एक चुनौती
आंकड़ों के मुताबिक, 96 लाख लोगों की कैंसर से हो गई थी मौत
अब कैसर सेल को फैट सेल में बदल सकते हैं वैज्ञानिक

Aug 16, 2019 / 03:51 pm

Priya Singh

breast cancer

नई दिल्ली। साल 2018 में आए आंकड़ों के मुताबिक, 96 लाख लोगों की मौत कैंसर से हो गई थी। वैज्ञानिकों के लिए कैंसर का इलाज ढूंढना एक चुनौती बन गई थी। हाल ही में वैज्ञानिकों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। अब कैंसर के ट्यूमर को किसी और चीज में बदलकर उसका इलाज करना संभव है। ब्रेस्ट कैंसर के सेल को फैट सेल में बदलने में वैज्ञानिकों को सफलता हासिल हो गई है।

बता दें कि इस शोध को पहले चूहे पर किया गया। स्विट्जरलैंड में बेसल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पहले पता लगाया कि स्तन कैंसर की कोशिकाओं को फैट कोशिकाओं में कैसे बदलना है। इसके लिए उन्होंने मेटास्टेसिस के ज़रिए चूहे के शरीर में कैंसर के सेल डाले कर उसके इलाज के दौरान वैज्ञानिकों के सामने कैंसर से लड़ने का आसान तरीका सामने आया। उन्होंने कैंसर सेल्स को विभाजित कर उन्हें फैट सेल्स में बदल देने में सफलता हासिल की।

सर्वे में हुआ खुलासा: 80 फीसदी लोग काम के वक्त होते हैं बीमार, 16 फीसदी लोगों की हो जाती मौत

Fat cells
क्‍या है प्रक्रिया

जब शरीर में कोई घाव होता है तब कोशिकाओं में अतिरिक्‍त द्रव्‍य बनने लगता है। ये कोशिकाएं धीरे-धीरे सेल में बदलने लगती हैं। इस प्रक्रिया को मेसेंचाइम कहा जाता है। शरीर में ये प्रक्रिया बेहद ज़रूरी होती है। शोध के बाद वैज्ञानिकों को पता चला कैंसर सेल शरीर में फैलने के लिए इसी का इस्तेमाल करता है। वैज्ञानिकों ने इस प्रक्रिया के विपरीत एपिथेलियल की प्रक्रिया पर प्रयोग किया। इसके प्रयोग से कैंसर सेल को फैट सेल में बदलने में वैज्ञानिकों को सफलता हासिल हुई। हालांकि, अभी ये इलाज पूरी तरह से प्रमाणित नहीं है लेकिन परिणाम की उम्मीद है।

Home / Science & Technology / वैज्ञानिकों ने खोजा स्‍तन कैंसर का इलाज, फैलने से रोकने के लिए कैंसर सेल्स को बदला फैट सेल्स में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो