22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Black hole की पुख्ता तस्वीरें आई सामने, वैज्ञानिक क्षेत्र में मानी जा रही है सफलता

वैज्ञानिकों ने साझा की 'Black hole' तस्वीर तस्वीरों में 'Black hole' के आकार और दिखने में कैसा है बारें में दी जानकारी इसके अधिक चमकदार होने के कारण इसको दूर से टेलीस्कोप से भी देख सकते है

2 min read
Google source verification
black hole

Black hole की पुख्ता तस्वीरे आई सामने, वैज्ञानिक क्षेत्र में मानी जा रही है सफलता

नई दिल्ली नासा के वैज्ञानिकों ने कुछ दिनों पहले अंतरिक्ष ( SPACE ) में "Black hole"की तस्वीरों को साझा करने की बात अपनी साइट पर की थी। रिपोर्ट में कहा गया कि आकाशगंगा में काले रंग का सितारा है। वैज्ञानिकों ने इसे अंधेरे सितारे का नाम दिया और इसे Black hole के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में जारी हुई तस्वीर से पता चला कि ब्रह्मांड में Black hole कैसा दिखता है और उसका आकार क्या है।

वैज्ञानिकों ने खोज निकाली एक नई मानव प्रजाति, दांत और हड्डियां हमसे हैं बिलकुल अलग लेकिन...

वैज्ञानिकों ने बताया कि "Black hole" आकाशगंगा में तकरीबन 4000 करोड़ में फैला है और इसको ( "Black hole" ) धरती से तीन लाख गुना बड़ा माना जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट ( media report ) के अनुसार, इन तस्वीरों को इवेंट हॉरिजन टेलिस्कोप के द्वारा लिया गया है। जो आठ टेलिस्कोप का एक नेटवर्क है। इस प्रोजेक्ट से संबंधित वैज्ञानिक प्रोफेसर हेनियो फ़ैल्के ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि "Black hole" एम87 गैलेक्सी में पाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह हमारे सोलर सिस्टम ( solar system ) से बड़ा और सूरज से 650 करोड़ ज्यादा भारी है। कहा जा रहा है कि ये पूरे ब्रह्मांड में मौजूद सबसे बड़ा "Black hole" है।

अब आपको नहीं पहनना होगा मास्क, वैज्ञानिकों ने खोजा हवा में कीटाणु खत्म करने का नया तरीका

प्रोफेसर फ़ैल्के का कहना है ये Black hole आग के एक गोले की तरह नजर आता है। इसके पीछे का कारण यह है कि यह बेहद गैसों से भरा होता है। अंतरिक्ष में जितने भी तारे हैं उनकी रोशनी इस Black hole के मुकाबले कम है। इसीलिए ये दूर होने के बावजूद टेलीस्कोप के ज़रिए देखा जा सका।

पहली बार दुनिया देख पाएगी 'Black hole' की तस्वीरें, अंतरिक्ष यात्री जल्द करेंगे खुलासा

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डॉक्टर ज़िरी यॉन्सी भी ईटीएच कोलैबरेशन का हिस्सा रहे हैं। वो कहते हैं, Black hole अंतरिक्ष और प्रकृति से जुड़े कई जटिल सवाल खड़े करता है, इसके अलावा Black hole हमारे वजूद से जुड़ा हुआ मुद्दा है। ये बेहतरीन है कि Black hole हमारी परिभाषाओं में जैसा था वैसा ही तस्वीर में दिखता है। ऐसा लगता है कि एक बार फिर आइन्सटाइन ( Albert Einstein ) सही थे।'