Ladli Behna Yojana: देशभर में सबसे चर्चित योजनाओं में एक मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना इन दिनों फिर से चर्चाओं में आ गई है। इसकी तीन खास वजह हैं। पहली तो लाड़ली बहनों की 25वीं किस्त कुछ दिनों में आने वाली है। दूसरी लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी और तीसरी वजह सुनकर बहनें खुशी से झूम उठेंगी। लाड़ली बहनों की राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए किया जाएगा।
दरअसल, शनिवार को सीहोर में एक कार्यक्रम था। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। इसी दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई कोई भी योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहना योजना में धीरे-धीरे राशि बढ़ाकर 3000 कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली से शिवराज सिंह चौहान का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है।
सीएम मोहन यादव ने किसानों को लेकर कहा कि फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल जाए तो फसल सोना हो जाती है। सीहोर जिले के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने के बाद भोपाल और दूसरे इलाकों के साथ ही सीहोर जिला भी विकास ने नए दौर में प्रवेश करेगा।
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त 15 जून तक खाते में आ सकती है। 24वीं किस्त 15 मई को खातों में ट्रांसफर की गई थी।
Updated on:
08 Jun 2025 02:29 pm
Published on:
08 Jun 2025 02:28 pm