13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेडियम में रनिंग ट्रैक बनाना भूल गया ठेकेदार

90 लाख की लागत के स्टेडियम निर्माण में सामने आई खामी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bharat pandey

Sep 20, 2016

sehore

sehore

सीहोर।
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को खेल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। जिला मुख्यालय पर स्टेडियम का निर्माण 90 लाख की लागत से इछावर मार्ग पर ग्राम अल्हादाखेड़ी में किया गया है। स्टेडियम का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी इस स्टेडियम का उपयोग खेल प्रतियोगिताओं के लिए नहीं हो पा रहा है।


निर्माणकर्ता एजेंसी के लोगों ने स्टेडियम बनाकर तैयार तो कर दिया, लेकिन खेल गतिविधियों का इंतजाम करना भूल गया। स्टेडियम में आठ सौ मीटर का रनिंग ट्रेक, फुटबाल और हाकी मैदान का निर्माण भी किया जाना था, लेकिन अब तक न तो रनिंग ट्रेक बनाया गया है न ही मैदान को साफ कर हॉकी/फुटबॉल मैदान ही बने है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 20 सितंबर से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।अब तक नहीं हो सका शुभारंभ : जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर एक खेल स्टेडियम का निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। पांच स्टेडियमों में से अभी एक भी स्टेडियम का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। जिला मुख्यालय का स्टेडियम बनकर तैयार है, लेकिन मैदानी व्यवस्थाएं नहीं होने से इसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा है।


कम पड़ रही ट्रैक के लिए जगह

स्टेडियम से जुड़े सूत्रों की माने तो स्टेडियम के अंदर आठ सौ मीटर का टै्रक बनाने के लिए जगह कम पड़ रही है, टै्रक के अंदर फुटबाल और हाकी मैदान बनाया जाना है। वहीं गोलाकार टै्रक के लिए भी पर्याप्त जगह की जरूरत है। यदि ट्रैक घटाते है तो फुटबाल मैदान प्रभावित होगा। एसे में न तो टै्रक बन सका है न ही खेल मैदान ही विकसित हुआ है।

ये भी पढ़ें

image