निर्माणकर्ता एजेंसी के लोगों ने स्टेडियम बनाकर तैयार तो कर दिया, लेकिन खेल गतिविधियों का इंतजाम करना भूल गया। स्टेडियम में आठ सौ मीटर का रनिंग ट्रेक, फुटबाल और हाकी मैदान का निर्माण भी किया जाना था, लेकिन अब तक न तो रनिंग ट्रेक बनाया गया है न ही मैदान को साफ कर हॉकी/फुटबॉल मैदान ही बने है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 20 सितंबर से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।अब तक नहीं हो सका शुभारंभ : जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर एक खेल स्टेडियम का निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। पांच स्टेडियमों में से अभी एक भी स्टेडियम का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। जिला मुख्यालय का स्टेडियम बनकर तैयार है, लेकिन मैदानी व्यवस्थाएं नहीं होने से इसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा है।