उपभोक्ता चंदर सिंह ने बताया कि उसे जो बिल कंपनी द्वारा दिया गया है, वह माइनस 2767 रुपए है, ऐसे में मुझ पर क्या बकाया है, जो पूरे गांव के सामने मेरी बाइक यह लोग ले गए। इधर गांव के ही चैन सिंह को लगातार बिल जमा करने के बाद भी 19 हजार रुपए का बिल थमाया गया है। चैन सिंह ने बताया कि तीन एकड़ की जमीन में एक क्विंटल सोयाबीन भी नहीं निकला है। पिछली बार का बिल भी समय पर जमा किया था, अब यह भारी भरकम बिल किस बात का दिया है कोई बताने को भी तैयार नहीं है।