22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइनस में बिल फिर भी खींच ले गए वाहन

बिजली कंपनी की मनमानी से किसान परेशान, किसी को 20 तो किसी को थमाए 32 हजार के बिजली बिल।

2 min read
Google source verification

image

Hitesh Sharma

Oct 10, 2015

sehore

sehore

सीहोर।
बिजली कंपनी के कर्मचारी अब मनमानी पर उतारू हो गए है। वसूली के लिए इन कर्मचारियों द्वारा सारे नियम-कायदों को दरकिनार कर दिया गया है। कंपनी के कर्मचारी किसानों को डराने के लिए नियम विरुद्ध कार्य करने से भी नहीं डर रहे है। शहर के आसपास के गांवों में ही वसूली के लिए इन कर्मचारियों द्वारा जो हथकंडे अपनाए जा रहे है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। सोयाबीन की बर्बाद फसल से पहले ही आहत किसानों पर बिजली कंपनी की कार्रवाई नमक का काम कर रही है।


निकटवर्ती ग्राम रायपुरा निवासी चंदर सिंह मेवाड़ा पिता प्रेम सिंह प्रेमसिंह को जो बिल बिजली कपंनी द्वारा दिया गया है, वह 2 हजार 767 रूपए का है। इधर बकाया बिजली बिल के नाम पर बिजली कंपनी के बिजौरी कार्यालय पर तैनात कर्मचारी दस दिन पूर्व बिल वसूली के नाम पर घर के आगन में खड़ी बाइक उठा कर ले आए। परिवार वालों ने इस कार्रवाई का कारण भी पूछा, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने कोई ठोस जानकारी भी नहीं दी।


उपभोक्ता चंदर सिंह ने बताया कि उसे जो बिल कंपनी द्वारा दिया गया है, वह माइनस 2767 रुपए है, ऐसे में मुझ पर क्या बकाया है, जो पूरे गांव के सामने मेरी बाइक यह लोग ले गए। इधर गांव के ही चैन सिंह को लगातार बिल जमा करने के बाद भी 19 हजार रुपए का बिल थमाया गया है। चैन सिंह ने बताया कि तीन एकड़ की जमीन में एक क्विंटल सोयाबीन भी नहीं निकला है। पिछली बार का बिल भी समय पर जमा किया था, अब यह भारी भरकम बिल किस बात का दिया है कोई बताने को भी तैयार नहीं है।


21 करोड़ की वसूली होना है

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सीहोर-श्यामपुर सर्किल से बिजली कंपनी को 41 हजार किसान उपभोक्ताओंं से 20 करोड़ 81 लाख रुपए से अधिक की वसूली करना है। लगातार घाटे में चल रही बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार वसूली के लिए प्रेशर बना रहे है। इधर इस प्रेशर में कर्मचारी भी बिना कुर्की नोटिस के ही अब उपभोक्ताओं का सामान उठाकर लाने में गुरेज नहीं कर रहे है। पिछले दो महीनों में सीहोर व श्यामपुर तहसील में ही दो सौ से अधिक किसानों के विरुद्ध घोषित कुर्की के साथी ही सैकड़ों अन्य किसानों के विरुद्ध बिना नोटिस दिए भी कुर्की की कार्रवाई की गई है।