सीहोर। मिशन क्लीन सिटी को लेकर नपा सख्त हो गई है। नपा द्वारा कचरा गाड़ी और कचरे के लिए नियम स्थान का उपयोग करने प्रचार किए जाने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। रविवार को स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरतने वाले तीन फल विक्रेताओं पर नपा ने दो-दो सौ रुपए का जुर्माना लगा दिया। फल विक्रेताओं द्वारा फलों के बेचने के साथ ही खाली हुए कागज के कार्टून और अन्य कचरे को बेतरतीव तरीके से फेंक दिया गया था।
शहरी क्षेत्र ओडीएफ घोषित हो चुका है। नगरपालिका ने स्वच्छता की दिशा में अब अगले कदम की तैयारी कर ली है। सफाई को लेकर नपा ने पहली बार सख्त कदम उठाया है। मिशन क्लीन सिटी को लेकर नगरपालिका ने रविवार को तीन फल विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। नपा सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर नपा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कचरा गाडिय़ों के माध्यम से शहर के लोगों को जागरूक करने कचरा कचरा गाडिय़ों तथा नियत कचरा घरों में फेंकने समझाइश दी रही है।इसके बाद भी कचरे को बेतरतीव फेंकने वालों के खिलाफ रविवार को कार्रवाईकी गई। इस दौरान तीन फल विक्रेताओं पर बेतरतीव कचरा फेंकने पर कार्रवाई की गई। इनमें एक फल विक्रेता बल राम द्वारा नदी चौराहे पर फलों के बेचने के साथ ही फलों के कचरे को इधर-उधर सड़क पर फेंक दिया गया था। इसी तरह अस्पताल रोड स्थित फल बाजार में दो फल विक्रेताओं रामकिशन कुशवाह और किशोर द्वारा भी इसी तरफ से फलों के उपयोग में आए कागज के कार्टून सड़क पर फेंक दिए थे।तीनों फल विक्रेताओं के खिलाफ दो-दो रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई।
पालीथिन, डिस्पोपल का उपयोग किया तो खैर नहीं
पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद भी इसका उपयोग शहर में रुक नहीं पाया है। शहर के दुकानदारों द्वारा लगातार पॉलीथिन और डिस्पोजल का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। शहर को पूरी तरह से पॉलीथिन और डिस्पोजल से मुक्त करने नगरपालिका द्वारा सोमवार से अभियान की शुरूआत की जा रही है।नपा सीएमओ की माने तो स्वच्छता को लेर शहर को पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त किए जाने अभियान में रोड़ा बनने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सड़कों पर निकले कलेक्टर, एसडीएम
स्वच्छता को लेकर रविवार को कलेक्टर सुदाम खाड़े, एसडीएम राजकुमार खत्री, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता शहर के भ्रमण पर निकले। प्रशासन की टीम ने शहर के मैन रोड, कोतवाली चौराहा, बढिय़ाखेड़ी पुल, टाउन हाल, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बस स्टंैंड सहित अन्य कुछ स्थानों पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं मिली। कलेक्टर ने नपा सीएमओ को साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।