17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘साहब! पत्नी से मुझे मेरा बच्चा वापस दिलवा दो’

पति की गैरमौजूदगी में बच्चे को ले गई पत्नी, बेटे को वापस लेने के लिए पिता प्रेमचन्द्र यहां-वहां गुहार लगा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

Mar 19, 2015

सीहोर।
चार साल पहले अपने पति से नाता तोड़ चुकी एक महिला पति की गैरमौजूदगी में बच्चे को भी अपने साथ ले गई। बेटे को अपनी पत्नी से वापस लेने के लिए पिता प्रेमचन्द्र यहां-वहां गुहार लगा रहा है।


प्रेमचंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी जब उसे छोड़ कर गई थी, तब चारों बच्चों को अपने साथ ले गई थी, लेकिर बच्चे कुछ ही समय बाद लौट आए थे और तब से सब साथ रह रहे थे। उसने बताया कि चार साल बाद उसकी पत्नी बेटे मोनू को ले गई। कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जहांगीरपुरा निवासी प्रेमचंद्र लोधी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे अपने बेटे मोनू को पत्नी से वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रेमचंद्र ने बताया कि वह उद्यान विभाग में माली के पद पर कार्य करता है और फिलहाल में जिला पंचायत सीईओ के बंगले पर कार्यरत है।


उसकी पत्नी माला बाई जुलाई २०११ में राजू मेवाड़ा नामक एक व्यक्ति के साथ चली गई थी। वह अपने साथ चारों बच्चों को भी ले गई थी। माला बाई और राजू बच्चों के साथ रोज मारपीट करते थे। घर का काम और मजदूरी कराते थे। परेशान होकर मेरी बारह वर्षीय बड़ी बेटी रचना उसकी छोटी बहन अर्चना और भाई मोनू को मेरे पास ले आई थी।


तब से हम सब साथ रह रहे थे, लेकिन अचानक चार साल बाद २३ फरवरी को माला बाई आई और मोनू को मेरी गैरमौजूदगी में ले गई। बच्चों की परीक्षा भी होने को है और वो पुत्र को वापस नहीं दे रही है। प्रेमचंद्र ने आवेदन में पुत्र को दिलाए जाने के साथ-साथ माला बाई पर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें

image