सीहोर। शहर के वार्ड सात अंतर्गत कुलकुलादेवी मंदिर के सामने स्थित गली से शिवाजी कालोनी तक बनाया जाने वाला मार्ग बीते एक साल से अधूरा पड़ा है। इसे निर्माण एजेंसी द्वारा आधा बनाकर छोड़ दिया है, इस अधूरे मार्ग के कारण अब आसपास रहने वाले लोग परेशान हो रहे है।
इस क्षेत्र की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस अधूरे मार्ग को शीघ्र पूरा करने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े को सौंपा। इस ज्ञापन में बताया कि गया कुलकुलादेवी मंदिर के सामने गली से कालोनी तक मार्ग का निर्माण स्वीकृत किया गया था, लेकिन इसमें से दो हजार वर्गफीट लंबाई का मार्ग अधूरा छोड़ दिया गया।
पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल
इस अधूरे मार्ग पर अब कीचड़ और गड्ढे परेशानी कारण बन रहे हैं। आए दिन वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। यहां के लोग बीते एक वर्ष में आधा दर्जन से अधिक ज्ञापन सौंप चुके है, लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुईहै। ज्ञापन सौंपने वालो में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।