18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्माण कार्यों की नहीं हो पा रही निगरानी, भगवान भरोसे चल रहे काम

वादा खिलाफी से नाराज रोजगार और इंजीनियर हड़ताल पर, मांगों को लेकर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

2 min read
Google source verification
Advocate Protest

Advocate Protest

सीहोर. डिप्लोमा इंजीनियर के एक बार फिर से हड़ताल पर रहने से निर्माण कार्य भगवान भरोसे चल रहे हैं। उनकी निगरानी नहीं हो पा रही है। डिप्लोमा इंजीनियर संघ पिछले १५ दिनों से हड़ताल पर रहने से अनेक काम बिना निगरानी में ही हो रहे हैं।

ज्ञात रहे कि इस समय शहर में ही पीडब्ल्यूडी के रोड निर्माण सहित अन्य विभागों के भी विभिन्न काम चल रहे हैं, लेकिन इंजीनियर्स के हड़ताल पर रहने से काम में गुणवत्ता से पूरी तरह से सही होगा। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

पिछले दो मई से डिप्लोमा इंजीनियर्स हड़ताल अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। डिप्लोमा इंजिनियर्स एसोसिएशन के डीके मालवीय, गोपाल राय ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर वर्ष २०१७ में २१ मार्च से १० अप्रैल तक, वर्ष २०१८ में २६ मार्च से पांच दिनों तक हड़ताल की गई थी।

जहां मांगों के निराकरण को लेकर आश्वासन मिला था। मिले आश्वाशन के बाद सभी कर्मचारी काम पर लौट आए थे। लेकिन तय समय बीतने और मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि हड़ताल के दो सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन इंजीनियरों के काम पर नहीं जाने से निर्माण कार्य सहित अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं।जिला समिति के बैनर तले जिलेभर के अलग-अलग विभागों जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माा विभाग, सर्व शिक्षा मिशन, मनरेगा, जनपद पंचायत सहित समस्त उपयंत्री वर्ग शामिल है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष डीके मालवीय, संघर्ष समिति अध्यक्ष गोपाल राय, सचिव सुप्रिया दुफारे, क्षेत्रीय पदाधिकारी एमएल अहिरवार, प्रमोद राठौर, पुष्पेन्द्र रावत, अनिल गुप्ता, रामकृष्ण गुर्जर, पायल ठाकुर, भावना नागवंशी, अनुराधा शर्मा, अनिल खरे, धर्मेन्द्र सिलाटपुरिया शामिल रहे।

पिछले चार दिनों से रोजगार सहायक हड़ताल पर
रोजगार सहायक जिला अध्यक्ष अखलेश मेवाड़ा ने बताया कि नियमिति करण को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपकर जिम्मेदारों को अवगत कराया था।

इसके बाद रोजगार सहायक हड़ताल पर भी गए थे। अखलेश मेवाड़ा, राजेन्द्र लोधी ने बताया कि नियमितिकरण की मांग पिछले तीन सालों से की जा रही है। लेकिन हर बार आश्वासन दिया गया। इस बार नियमितिकरण के आदेश जारी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।