scriptपाठ्यक्रम से संबंधित ज्ञान को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का मिला अवसर | Opportunity to see and understand the knowledge related to the course directly | Patrika News
सीहोर

पाठ्यक्रम से संबंधित ज्ञान को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का मिला अवसर

जिले के गुड़भेला स्थित शासकीय हाईस्कूल के कक्षा 9वीं और 11वीं के 30 विद्यार्थियों और 5 शिक्षकों ने शनिवार को भोपाल में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विज्ञान भवन, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय, जनजातीय संग्रहालय, शौर्य स्मारक और बिरला मंदिर का दौरा किया। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान भवन में विज्ञान से संबंधित विभिन्न […]

सीहोरMar 23, 2025 / 05:29 pm

Kuldeep Saraswat


जिले के गुड़भेला स्थित शासकीय हाईस्कूल के कक्षा 9वीं और 11वीं के 30 विद्यार्थियों और 5 शिक्षकों ने शनिवार को भोपाल में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विज्ञान भवन, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय, जनजातीय संग्रहालय, शौर्य स्मारक और बिरला मंदिर का दौरा किया।
छात्र-छात्राओं ने विज्ञान भवन में विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनियाँ देखीं, जिनमें भंवर, चलित कंकाल, तारामंडल, और जलचक्र शामिल थे। उन्होंने इन प्रदर्शनियों से संबंधित कई सवाल भी पूछे। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत की विविध संस्कृतियों और जनजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। शौर्य स्मारक में उन्होंने देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और बिरला मंदिर में दर्शन किए।
स्कूल के प्राचार्य आरके सिंह ने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा अनुभव हैं, जिससे उन्हें अपने पाठ्यक्रम से संबंधित ज्ञान को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का अवसर मिला है। शनिवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य शंकर पटेल और सरपंच पवन चंद्रवंशी ने बच्चों के दल को संबोधित कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दौरान नीता सिरोलिया, रूपसिंह इंदौरिया, अवधेश पाराशर और पवन कुमार आर्य भी उपस्थित थे।

Hindi News / Sehore / पाठ्यक्रम से संबंधित ज्ञान को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का मिला अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो