
सेंधवा. सेना में शामिल होकर देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अग्निवीरों में नगर के युवा जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। शहीद भगतसिंग डिफेंस अकादमी के माध्यम से युवा सेना में शामिल होने के पहले फिटनेस की तैयारी कर रहे है। देश में सेनाओं में प्रवेश को लेकर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इसको लेकर युवाओं में जोश और जुनून बरकरार है।
युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग देने वाले अकादमी के आकाश पंवार ने बताया कि सेना में शामिल होने वाले युवकों में उत्साह चरम पर है। इसलिए हम भी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड पर सुबह 6 बजे से युवकों की गतिविधि शुरू हो जाती है। सेना में प्रवेश के लिए फिजिकल फिटनेस परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इसे सेना का प्रवेश द्वार कहा जाता है।
ग्राउंड पहुंचते ही युवाओं को वार्मअप कराया जाता है। इसके बाद रनिंग सहित कई तरह की ड्रिल कराई जाती है, जिससे उनकी दौड़ने की क्षमता को बढ़ाया जा सके। पिछले कई महीनों से युवा सेना में भर्ती रैली का इंतजार कर रहे थे। युवाओं का सपना अब साकार होता दिख रहा है। प्रेक्टिस में सेंधवा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के युवा शामिल है।
आकाश ने बताया कि जून माह में पुलिस भर्ती के दौरान सेंधवा के युवाओं ने भी हिस्सा लिया था। इस रैली में अकादमी के 16 युवाओं ने फिटनेस परीक्षा पास की। अब वे आगे की तैयारी में जुटे है। हालांकि अभी पुलिस भर्ती की मेरिट लिस्ट लगना बाकी है। पंवार ने बताया कि बड़वानी जिले के आदिवासी युवाओं में आर्मी और पुलिस में भर्ती होने की काबिलियत है, लेकिन जागरुकता की कमी और उचित तैयारी ना होने से युवा आर्मी से दूर है।
Published on:
15 Aug 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसेंधवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
