20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, हमारी रगों में सुभाष यादव का खून है, हम गद्दार नहीं

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के छोटे भाई सचिन यादव हैं कसरावद से विधायक, रह चुके हैं पूर्व कृषि मंत्री

2 min read
Google source verification
sachin-yadav.jpg

सेंधवा (बड़वानी) . हम गद्दार नहीं, क्योंकि हमारी रगों में स्वर्गीय सुभाष यादव का खून दौड़ता है। भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने पिता की मृत्यु के बाद उसके बेटे को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। ये सिर्फ कांग्रेसी में ही हो सकता है। कांग्रेस ने हमें बहुत कुछ दिया है। इसलिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं है। यह बात प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव ने गुरुवार को सेंधवा में कही। कोरोना काल में अपनों को खो चुके कांग्रेसियों के परिवारों को सात्वंना देने पहुंचे सचिन यादव ने बड़वानी जिले में सेंधवा, ओझर, निवाली, पानसेमल, खेतिया का दौरा किया।

यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े भाई अरुण यादव ने हर अटकलों को ट्वीट के माध्यम से दूर कर दिया है। हम गद्दार नहीं है। कांग्रेस हमारी रग-रग में है। आदिवासी दिवस पर एक दिन का अवकाश रद्द करने के सवाल पर यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से कहती रही है कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी और दलित विरोधी पार्टी है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जो योजनाएं आदिवासियों, दलितों और किसानों के हित में बनाई थी, उन्हें बदला गया है। आदिवासी दिवस पर छुट्टी रद्द करने का निर्णय आदिवासी विरोधी निर्णय है।

चुनाव टिकट को लेकर हाईकमान का आदेश मानेंगे

विधायक सचिन यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अरुण यादव के चुनावी टिकट को लेकर कई तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया और अन्य जगह पर चल रही हैं, लेकिन ये स्पष्ट है कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और कांग्रेस पार्टी में चुनाव के टिकट को लेकर एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसका पालन हर कार्यकर्ता को करना होता है। हम भी उसी प्रक्रिया के तहत दिल्ली हाइकमान का जो भी निर्णय होगा वह मान्य करेंगे। भाजपा सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर विधायक यादव ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा पहले अपनी पार्टी और अपनी सरकार की चिंता करें।