1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंधवा नपाध्यक्ष के फरार हिस्ट्रीशीटर बेटे संजय यादव की तलाश में पुलिस ने दो बार घर में दी दबिश

हिस्ट्रीशीटर संजय यादव के घर 2 थानों के पुलिस बल ने दी दबिश, अचानक हुई कार्रवाई के दौरान मचा हड़कंप

2 min read
Google source verification
Police raid in absconding historyheater Sanjay Yadav's house

Police raid in absconding historyheater Sanjay Yadav's house

बड़वानी. कई दिनों से फरार चल रहे सेंधवा शहर के हिस्ट्रीशीटर और नपाध्यक्ष बसंती यादव के बेटे संजय यादव की तलाश में शनिवार को पुलिस ने एएसपी सुनीता रावत के नेतृत्व में उसके दिनेशगंज स्थित निवास पर दबिश दी। इस दौरान संजय यादव पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन बताया जाता है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कुुछ युवकों को पकड़ा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले 31 मार्च 2019 को पुलिस ने संजय के घर पर दबिश देकर 13 पिस्टल, 116 जिंदा कारतूस, 17 देशी हाथगोले बरामद किए थे। संजय तभी से फरार चल रहा है। पुलिस को उसके सेंधवा में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को उसके घर पर दबिश दी। पुलिस ने यहां एक घंटे तक भीतर ही दो बार दबिश दी।
शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जिले की एडिशनल एसपी सुनीता रावत के निर्देश पर राजपुर थाना प्रभारी अनिल बामणिया सहित जुलवानिया और निवाली के थाने के पुलिस अधिकारी और बल दिनेश गंज में घुसे। यहां उन्होंने भाजपा नेता संजय यादव के घर दबिश दी। जैसे ही पुलिस दिनेश गंज क्षेत्र में घुसी वहां हड़कंप मच गया। पुलिस में संजय यादव के घर की तलाशी ली। यहां पर उन्हें कोई नहीं मिला। इस दौरान पुलिस द्वारा कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पकडऩे की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
1 घंटे में पुलिस ने दो बार दिनेश गंज में दबिश
पुलिस अधिकारी सबसे पहले करीब 1 बजे दिनेश गंज में घुसे और यादव के घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस 2 युवकों को थाने लेकर पहुंची। इसके करीब आधे घंटे बाद फिर पुलिस टीम दिनेशगंज में घुसी और फिर से संजय यादव के घर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान शहर थाना प्रभारी तेरसिंह डावर और ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार मौजूद रहे। चर्चा है कि दूसरी बार दी गई दबीश में पुलिस द्वारा कुछ युवकों को पूछताछ के लिए थाने लेकर गए। हालांकि युवकों को पकडऩे और पूछताछ के सवाल पर पुलिस अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। पुलिस द्वारा दो बार की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे नगर में चर्चा का दौर शुरू हो गया। एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने बताया कि फरार हिस्ट्रीशीटर संजय यादव को पकडऩे के लिए अभियान चलाया गया था। हमें सूचना मिली थी कि वह अकसर अपने घर आता रहता है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पकडऩे के लिए प्रयास कर रहे हैं।
इस मामले में फरार है हिस्ट्रीशीटर संजय यादव
लोकसभा चुनाव के पहले 31 मार्च को जिले की तत्कालीन एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया की टीम ने संजय यादव के दिनेश गंज निवास पर दबीश देकर उसके घर से 13 पिस्टल, 116 जिंदा कारतूस, 17 देशी हथगोले आदि बरामद किए थे। कार्रवाई के दौरान संजय यादव फरार हो गया था पुलिस ने उसके खिलाफ 25, 27 ए आम्र्स एक्ट सहित 5/4 विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की थी। तब से ही संजय यादव पुरार चल रहा है। पुलिस द्वारा कई बार उसे पकडऩे का प्रयास किया गया है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि इस पूरे मामले में संजय यादव की मां और नगर पालिका सेंधवा की अध्यक्ष बसंतीदेवी यादव सहित भाजपा नेताओं ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए पूरे मामले को झूठा करार दिया था। बसंती देवी यादव का आरोप था कि पुलिस ने मेरे बेटे संजय यादव को झूठे आरोपों में फंसाया है। हमारे घर से कोई हथियार नहीं निकले थे। पुलिस ने खुद ही हथियार बरामद करने का षड्यंत्र रचा है।