26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बाइक पर ६ सवारी, पुलिस भी हैरान

भीमगढ़ चौकी पुलिस ने किया १७५० का चालान

2 min read
Google source verification
6 rides on a bike

सिवनी. इन दिनों पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है। ऐसे में हर थाना और चौकी पर पुलिस यातायात नियमों को लेकर चौकस नजर आ रही है। इसी दौरान छपारा थाना के भीमगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक बाइक पर ६ सवारी नजर आई। जिसे देख पुलिस भी हैरान हो गई फिर चालानी कार्रवाई की गई।
चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक एमएम उपाध्याय ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से आमजनों को समझाइश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान लखनादौन क्षेत्र के बड़पानी निवासी रामकृष्ण उरई (२३) बाइक चालक को रोका, इस बाइक पर ४ युवक व २ बच्चे बैठे थे। जिन्हें लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और अधिक सवारी बिठाने के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए नियम अनुसार बाइक पर दो सवारी से अधिक न बिठाने, बिना हेलमेट न निकलने की समझाइश दी। बाइक चालक को इस लापरवाही के लिए १७५० रुपए का चालान राशि का भुगतान करना पड़ा।

ब्रेकर ने बढ़ाई राहगीरों की परेशानी
सिवनी. शहर से लगे खैरीटेक ग्राम पंचायत के हरिदर्शन नगर के पास एक निजी स्कूल संचालक ने सड़क पर ब्रेकर बना दिया। ब्रेकर पर पूरी तरह से सफेद पट्टी या रेडियम नहीं लगाए जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। हरिदर्शन नगर निवासी छात्र नेता शुभम सूर्यवंशी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है। बताया है कि इससे आसपास के रहवासियों को भी रात के समय अवागमन में समस्या आ रही है। उन्होंने ब्रेकर हटाने या उस पर रेडियम या सफेद पट्टा लगाने की मांग की है।

घंटेभर गुल रही बिजली
सिवनी. शहर के काली चौक में शनिवार की सुबह करीब १०.२० बजे बिजली गुल हो गई। करीब घंटेभर से अधिक समय तक बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं की माने तो गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली कम्पनी की ट्रिपिंग बढ़ गई है।