20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

हर्रई से आ रही बस, ट्रेक्टर से टक्कर के बाद पलटी, 10 यात्री घायल

- छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वार सिरकापार में हुआ हादसा

Google source verification

सिवनी. छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा सिरकापार में रविवार को एक बस की ट्रेक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। इसकी चपेट में आकर बस में सवार यात्रियों में 10 घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।


छपारा पुलिस के अनुसार हर्रई से छपारा होकर सिवनी आने-जाने वाली बस रविवार को हर्रई से चली थी। वह अभी ग्राम मड़वा सिरकापार के पास पहुंची थी कि सड़क पर सामने से लहराते हुए एक ट्रेक्टर आ गया। बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर बस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की टक्कर हो गई।

बस चालक का नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे पलट गई। इसकी चपेट में आकर बस में सवार यात्री रामप्रसाद (45), रेवती (32), राजकुमारी (32), मोहनिया (25), रमाबाई (23), सालिग्राम (दो वर्ष), अभिषेक प्रसाद (आठ वर्ष), सल्लू बाई (29), कल्पना (12), पवनेश्वर (दो वर्ष) घायल हो गए।
टक्कर की आवाज व यात्रियों का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के ईएमटी प्रतुल श्रीवास्तव और पायलट कृष्ण कुमार ने घायल यात्रियों को ग्रामीणों के सहयोग से बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

छपारा स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी के अनुसार सभी यात्री खतरे के बाहर हैं। किसी की स्थिति गंभीर नहीं है। सभी घायलों के परिजनों तक इसकी सूचना पहुंचा दी गई है।