
सिवनी. शिव की नगरी कहे जाने वाले सिवनी (शिवनी) में यूं तो देवी-देवताओं के अनेक प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर हैं। उन्हीं में से एक उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज का नाम भी इस क्षेत्र में प्राचीन भैरव बाबा मंदिर के नाम से पड़ा। सोमवारी चौक स्थित श्री काल भैरव मंदिर का इतिहास भी काफी पुराना है। क्षेत्र के निवासी रिंकूलाला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकाल भैरव मंदिर वर्षों पुराना मंदिर है। पहले यहां काफी छोटा मंदिर हुआ करता था लेकिन लगभग 10 साल पहले क्षेत्रवासियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ। जिसमें मंदिर व चबूतरा का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।
दो बार भरता है मेला
क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां भैरव अष्टमी और रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजलियां पर्व पर हर साल मेला भरता है। भैरव अष्टमी के दिन शहर व आसपास के ग्राम क्षेत्रों समेत अन्य जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पूजा पाठ व भण्डारा प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। मंदिर में भैरव बाबा की पूजा पाठ छतरपुर निवासी पं. अभिषेक मिश्रा द्वारा की जाती है। सोमवारी चौक स्थित श्रीकाल भैरव मंदिर में प्रतिदिन पृथ्वीराज चौहान वार्ड, महामाया वार्ड, भगतसिंह वार्ड व महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड के वाशिंदे यहां भैरव बाबा की पूजा-पाठ व दर्शन करने पहुंचते हैं। शाम को आसपास के लोग मंदिर परिसर में भी बैठते हैं।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां के अलावा श्रीकाल भैरव मंदिर नगर के अमर टाकीज के सामने, केवलारी रोड स्थित भुरकलखापा व आदेगांव (लखनादौन) समेत अन्य स्थानों मंदिर है जहां श्रद्धाभाव से लोग पूजन करने पहुंचते हैं।
इनका कहना है
श्रीकाल भैरव का मंदिर काफी पुराना है। समय-समय पर मंदिर का जीर्णोद्धार किए जाने से छोटी सी जगह में भी मंदिर का स्वरूप काफी अच्छा है।
रिंकूलाला, वार्डवासी।
इनका कहना है
भैरव अष्टमी को यहां काफी बड़ा मेला भरता है। सुबह से शाम तक पूजन-भण्डारा प्रसाद वितरण किया जाता है।
महेश भांगरे, भैरोगंजवासी।
इनका कहना है
मंदिर काफी पुराना है। पहले इस क्षेत्र में बसाहट काफी कम थी, दूरदराज से लोग भैरव बाबा की पूजन करने आते थे जिससे क्षेत्र का नाम भैरोगंज पड़ गया।
चेतीबाई कुल्हाड़े, नागरिक
इनका कहना है
यह सिद्ध पीठ मंदिर है। भैरव अष्टमी के दिन आसपास के जिलों से भी लोग पूजन पाठ करने पहुंचते हैं। काफी प्राचीन मंदिर है, लगभग 10 साल पहले मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था।
रूपलाल कोष्टा, नागरिक
Published on:
05 Feb 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
