10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ लाख की अवैध शराब के साथ भाजपा नेता गिरफ्तार

चार पहिया वाहन से नगर में ला रहे थे शराब

2 min read
Google source verification
BJP leader arrested

Convict prisoner

सिवनी. कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को छिंदवाड़ा रोड बाईपास ब्रिज के पास से भाजपा नेता सहित दो को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो दोनों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए के अवैध शराब बरामद हुए हैं। दोनों चार पहिया वाहन से शराब लेकर नगर में आ रहे थे।
पुलिस के अनुसार गंज वार्ड निवासी कमल कुचबुंदिया व गंगा नगर निवासी नरेश डेहरिया को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए के शराब बरामद हुए हैं। शराब में देशी प्लेन की 50 पेटी, एक पेटी में 50 निप कुल 2500 पाव कीमती एक लाख 25 हजार, तीन पेटी अंग्रेजी शराब कुल 144 पाव कीमती 21, 600 रुपए। सभी जब्त शराब की कीमत करीब एक लाख ४६ हजार ६०० रुपए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धराओं में कार्रवाई की है। उधर कमल के गिरफ्तारी की जानकारी होते ही नगर में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया। कमल भाजपा में एक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष है।

पार्टी में नहीं है ऐसे लोगों की जगह
मैं अभी नईदिल्ली से आया हूं। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यदि भाजपा से जुड़ा कोई व्यक्ति गलत कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है।
- राकेश पाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा

पुलिस ने पकड़े मवेशी
सिवनी. धनौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार-मंगलवार की रात में एक ट्रक से १९ नग मवेशी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक पिंडरई से जबलपुर जा रहा था। रात में तहसील कार्यालय के पास ट्रक को पकड़ा गया हैं। मौके से आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक से १९ नग मवेशी जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध गौवंश अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

फांसी में लटका मिला अधेड़ किसान का शव
सिवनी. कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के पाथरफोड़ी निवासी हरिप्रसाद पारधी (५५) वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते तालाब किनारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने बताया कि पारधी अपने खेत में बने नए मकान में रविवार को सोने गया हुआ था। सोमवार की सुबह खेत से लगे तालाब किनारे पेड़ पर वह लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।