22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रेष्ठ कार्यों के लिए उपजेल अधीक्षक, स्टाफ का हुआ सम्मान

मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संस्थापक, अध्यक्ष ने बंदियों को दिया संदेश

2 min read
Google source verification
Sub-jail, superintendent, staff, human rights, commendable work, detention

सिवनी. मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संस्थापक आचार्य आनंद पण्डित वृंदावन एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष लीला तिवारी रविवार को उपजेल लखनादौन पहुंचे। उपजेल स्टाफ एवं बंदियों द्वारा इनका अभिनंदन किया गया।
आचार्य आनंद के द्वारा बंदियों को बुरे कर्मों को छोड़ सत्य के मार्ग पर चलने, जेल से बाहर निकलने पर अच्छे नागरिक बनने का प्रेरक उद्बोधन उदाहरण पूर्वक दिया। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने बंदियों को पूर्व के अपराधों का पश्चाताप कर भविष्य को सुंदर बनाने की प्रेरणादायक चर्चा की गई। उन्होंने जेल परिसर की सुंदरता व स्वच्छता बनाए रखने में जेल स्टाफ व बंदियों के प्रयास की सराहना की।
उपजेल में किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए मानवाधिकार सुरक्षा संघ के द्वारा जेल स्टाफ को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वालों में अभय वर्मा सहायक अधीक्षक उपजेल लखनादौन, राजरूप सिंह मार्को मुख्य प्रहरी, राजेन्द्र तिवारी मुख्य प्रहरी, सैंड्रिक मोनिक मसीह फार्मासिस्ट, घनश्याम भाजीपाले वरिष्ठ प्रहरी, चुन्नीलाल हनवत वरिष्ठ प्रहरी, झामसिंह उइके वरिष्ठ प्रहरी, डोमनसिंह उइके वरिष्ठ प्रहरी, बालकुमार परते वरिष्ठ प्रहरी, मिहीलाल पटेल वरिष्ठ प्रहरी, दूर्वेन्द्र सिलावट प्रहरी, रामकुमार खंगार प्रहारी, सुनील प्यासी प्रहरी सम्मानित हुए हैं।
कहानी परीक्षा केंद्र में बोर्ड परीक्षा हुई शांतिपूर्ण संपन्न
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा केंद्र क्रमांक 771018 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहानी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा का संचालन में केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं सभी पर्यवेक्षक शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त भीम सिंह गोल्हानी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। उपजेल में किए जा रहे जेल परिसर की सुंदरता व स्वच्छता बनाए रखने में जेल स्टाफ व बंदियों के सराहनीय कार्य के लिए मानवाधिकार सुरक्षा संघ के द्वारा जेल स्टाफ को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त भीम सिंह गोल्हानी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।