26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षिका से गंदा मजाक ६ शिक्षकों को पड़ा महंगा

तीन की सेवा समाप्त, तीन को कलेक्टर ने किया निलंबित

2 min read
Google source verification
Dirty jokes with teacher costs 6 teachers

सिवनी. एक महिला शिक्षिका के साथ गंदा मजाक करना प्रभारी प्राचार्य, प्रधानपाठक सहित ६ शिक्षकों के लिए मुसीबत बन गया है। कलेक्टर ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए तीन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जबकि तीन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। अब पुलिस इन आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी की तैयारी में है। मामला जनपद पंचायत घंसौर के संकुल केन्द्र शिकारा के प्राथमिक शाला पायली का है।
यहां पदस्थ सहायक अध्यापिका के साथ शैक्षणिक संस्था में अभद्र भाषा का उपयोग करने तथा आवेदिका के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने संज्ञान में लेते हुए संबंधितों पर कठोर कार्रवाई की है।
कलेक्टर डाड द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिकारा के प्रभारी प्राचार्य जयवर्धन जैन, वरिष्ठ अध्यापक संदीप उपाध्याय एवं प्रधान पाठक हेमराज मार्को को निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा अतिथि शिक्षक सुरेन्द्र तिवारी, अरविन्द चतुर्वेदी और शहजाद मंसूरी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है।
आरोपी शिक्षक होंगे गिरफ्तार -
महिला शिक्षिका के साथ किए गंदे मजाक के कारण जिन ६ शिक्षकों के खिलाफ प्रशासन ने सेवा समाप्ति और निलंबन की कार्रवाई की है। उन पर अब पुलिस की कार्रवाई भी तय है। घंसौर थाना प्रभारी मंगल सिंह धुर्वे ने बताया कि विभागीय कार्रवाई किए जाने की सूचना आदिवासी विकास विभाग आयुक्त द्वारा दी गई है। पुलिस ने भी जांच पूरी कर ली है। अब शीघ्र ही इस मामले में आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर चालान पेश किया जाएगा।
ये है पूरा घटनाक्रम -
घंसौर थाना में महिला शिक्षिका ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि पांच से सात दिसंबर तक स्कूल में प्रतिभा पर्व का आयोजन हुआ। सात दिसंबर को स्कूली बच्चों को क्षेत्र के पायली टापू पर ले जाने की बात सहयोगी शिक्षक ने की थी, तो मैंने मना कर दिया। उस समय शिक्षकों ने अश्लील भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद मैं पंजिका में आधा दिवस का अवकाश लिखकर वापस घर लौट गई। टॉपू पर पहुंचकर संकुल प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने मेरे खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग कर वीडियो बनाया और वॉटसअप ग्रुप में वॉयरल कर दिया। इसकी जानकारी के बाद से मैं मानसिक रूप से आहत हूं। महिला शिक्षिका की इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।