20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभागीय टेबल-टेनिस में जिले के खिलाडिय़ों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

17 से 19 सितंबर तक इंदौर में करेंगे जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व

2 min read
Google source verification
संभागीय टेबल-टेनिस में जिले के खिलाडिय़ों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

संभागीय टेबल-टेनिस में जिले के खिलाडिय़ों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

सिवनी. संभागीय टेबल-टेनिस शालेय प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में किया गया। जिसमें 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सिवनी जिले के खिलाडिय़ों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी छ: वर्गों में स्थान पाया है।
बालिका वर्ग में तीनों आयु वर्ग में संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिवनी के खिलाडिय़ों को जबलपुर की बालिकाओं ने पराजित कर दिया। किंतु संभागीय दल में पायल मालवीय, काजल भलावी, तमन्ना और नम्रता ने अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। टीम के कोच संदीप मिश्रा ने बताया कि बालक वर्ग में संभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में वैभव श्रीवास एवं आदर्श सूर्यवंशी ने लगातार मैच जीतते हुए फाइनल में उन्होंने जबलपुर को पराजित किया।
इसी तरह 19 वर्ष बालक में तीतिक्ष बेलिया व आदेश पाठक ने विजय अर्जित करते हुए सेमीफाइनल में जबलपुर व फाइनल में कटनी को पराजित करके विजेता बनने का गौरव हासिल किया, वहीं बालक वर्ग के 17 वर्ष में संभागीय टीम में प्रथम स्थान संकेत गजभिए ने प्राप्त किया। वह टीम में देवेश बट्टी भी स्थान बनाने में सफल रहे।
इस तरह बालक वर्ग के सभी आयु वर्ग में जिले के खिलाडिय़ों ने प्रथम व द्वितीय स्थान पाया। यह संभागीय प्रतियोगिता में पहली बार हुआ है की बालक वर्ग के सभी सर्वोच्च स्थान पर जिले के खिलाडिय़ों का कब्जा रहा एवं सात जिलों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले सभी खिलाड़ी अपराजित ही रहे। यह सभी चयनित खिलाड़ी 15 से 19 सितंबर तक इंदौर में आयोजित शालेय राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ग्रीन वारियर्स टीम ने 48 रन से जीता मैच
एसवीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

मुख्यालय के डूण्डासिवनी के मैदान पर खेली जा रही एसवीपीएल सीजन-3 क्रिकेट प्रतियोगिता का 36वां मैच ग्रीन वारियर्स और जीटी 11 टीम के मध्य मैच खेला गया। जीटी 11 के कप्तान संदेश तिव्हन ने टॉस जीतकर ग्रीन वारियर्स के कप्तान नीरू निर्मलकर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ग्रीन वारियर्स की शुरुआत खराब रही, परंतु कप्तान नीरू ने 19 गेंद में 57 रन नोट आउट, उत्तम मरावी ने 25 गेंद पर 48 रन और बंटू तिवारी ने 23 रनों के योगदान देते 12 ओवरों में 149 बनाकर जीटी को 150 रन का लक्ष्य दिया। जीटी के लिए शुशील ठाकुर ही एक मात्र सफल गेंदबाज रहे। जिन्होंने 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। जीटी टीम के बल्लेबाज रोहित 43, सुशील 12, बाबू 13 रन ही बना पाए और 48 रनों से मैच गवां दिया। विजेता टीम ग्रीन वारियर्स के गेंदबाज नीरू, संजू, भोपाली, श्याम को एक-एक विकेट मिला। ग्रीन वारियर्स के कप्तान नीरू को 57 रन और एक विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका में सद्दाम खान और असलम खान रहे।