9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी फोटो नहीं आई तो दोबारा किया ट्राई और तगाड़ी समेत गहरे गड्ढे में जा गिरे डॉक्टर साहब

Seoni News : अच्छी फोटो खिंचवाने के चक्कर में समाजसेवी और चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव एक निर्माण स्थल के गड्ढे में गिर पड़े। इस घटना का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। मामले में डॉक्टर साहब ने भी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
Seoni News

अच्छी फोटो के चक्कर में गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब (Photo Source- Viral Video Sreenshort)

Seoni News : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के समाजसेवी और चिकित्सक प्रफुल्ल श्रीवास्तव शहर के गणेश चौक इलाके में चल रहे मंदिर परिसर के निर्माण कार्य के दौरान रेत, गिट्टी, सीमेंट से भरी तगाड़ी के साथ खुद भी 6 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे। खास बात ये है कि, डॉक्टर साहब अच्छा फोटो खिंचवाना चाहते थे, लेकिन उनके गड्ढे में गिरने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। अब यही वीडियो बीते 24 घंटे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि, डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव लंबे समय से गणेश चौक मंदिर में सामाजिक और धार्मिक सेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं। हर रोज की तरह पूजा-पाठ के साथ मंगलवार को डॉ. श्रीवास्तव निर्माण कार्य की देखरेख के लिए मंदिर पहुंचे थे। मंदिर परिसर में पिलर निर्माण के लिए करीब 6 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है, जिसका फाउंडेशन बेस बनाने के लिए उसमें आरसीसी मटेरियल भरा जा रहा था। इसी बीच डॉक्टर साहब ने मजदूरों से निर्माणकार्य में श्रमदान करने की इच्छा जताते हुए एक तगाड़ी मटेरियल गड्ढे में डाला और यादगार के तौर पर उसकी तस्वीर लेनी चाही। इसी बीच वो हादसे का शिकार हो गए।

अच्छी तस्वीर के चक्कर में हादसा

वायरल वीडियो में साफतौर पर दिखाई दिया कि, डॉ. श्रीवास्तव मजदूर के हाथ से एक तगाड़ी आरसीसी मटेरियल लेकर गड्ढे में फेंक रहे थे। इसी बीच वीडियो बनवाते हुए कहते हैं- 'एक तसला और… फोटो नहीं आई!' जैसे ही उन्होंने तगाड़ी गड्ढे में डालनी चाही तभी जमीन का वो हिस्सा टूट गया, जिसपर डॉक्टर साहब खड़े थे। ऐसे में उनका सतुलन बिगड़ा और पलक झपकते ही वो गड्ढे में जा गिरे। ये पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि, नजदीक खड़ा मजदूर भी उन्हें पकड़ नहीं पाया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही उन्हें बाहर निकाल लिया।

मामूली चोटें आईं, पर वीडियो जमकर वायरल

गनीमत रही कि, लगभग छह फीट से अधिक गहरे गड्ढे में गिरने के बावजूद डॉक्टर साहब को मामूली चोटें आई हैं, वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसी बीच जब मीडिया द्वारा उनसे संपर्क कर वायरल हुए वीडियो के संबंध में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि, 'हां, फोटो खींचते वक्त संतुलन बिगड़ गया और मैं गड्ढे में गिर गया, ज्यादा चोट नहीं आई। लेकिन लोग वीडियो को अलग-अलग अंदाज में वायरल कर रहे हैं।' फिलहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो जहां एक तरफ लोगों को हंसी का कारण बना हुआ है तो वहीं, दूसरी ततरफ कई यूजर डॉक्टर साहब के सेवा भाव और जमीन से जुड़े स्वभाव की तारीफें भी कर रहे हैं।