
सिवनी में आया भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग
सिवनी. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार अलसुबह भूकंप के जोरदार झटके लगने से हड़कंप मच गया, लोग भूकंप के झटके महसूस होने पर घरों से बाहर निकलने लगे, कुछ ही देर में आसपास के क्षेत्र में भी भूकंप की दहशत फैल गई, इस बात की जानकारी प्रशासन को भी दी गई, बताया जाता है कि यहां हर साल बारिश के दौरान भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 05.20 बजे धरती कांपने लगी और लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने लगे, लोग घरों में ही बैठे-बैठे लुड़कने लगे, ऐसे में जैसे ही उन्हें लगा कि ये भूकंप के झटके हैं, तो उन्होंने जैसे थे, वैसे ही अपने अपने घर से बाहर निकलकर बाहर जा खड़े हुए, एक के बाद एक लोगों के घरों से निकलने से ये तो पता चल ही गया कि अधिकतर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए, समीपस्थ ग्राम छिड़यिापलारी के बाशिंदों ने बताया पखवाड़ेभर से वें लगातार भूकंप के छोटे-छोटे झटके महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बतायाकि बारिश के बाद हर साल इस प्रकार के झटके आए दिन महसूस होते हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है।
इसलिए लगते हैं यहां भूकंप के झटके
बताया जाता है कि सिवनी और बालाघाट जिले में जमीन के अंदर चट्टानें चूने के पत्थर की है, बारिश में इन चट्टानों में पानी चले जाने के कारण चट्टानें संकुचित हो जाती है और चट्टानें धसने लगती है, इस कारण यहां भूकंप के झटके महसूस होते हैं। ऐसे में यहां के लोगों को हर बार ही भूकंप के झटके महसूस होते हैं।
Published on:
25 Aug 2022 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
