scriptसीबीएसई में शासकीय विद्यालयों निजी विद्यालयों से रहे आगे | Patrika News
सिवनी

सीबीएसई में शासकीय विद्यालयों निजी विद्यालयों से रहे आगे

– नवोदय का 10वीं व 12वीं का परिणाम 100 प्रतिशत

सिवनीMay 14, 2024 / 05:51 pm

akhilesh thakur

सफल विद्यार्थी

सफल विद्यार्थी

सिवनी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। इस परीक्षा में जिले के शासकीय विद्यालयों का परिणाम बीते वर्षों से बेहतर रहा, जबकि ज्यादातर सीबीएसई मान्यता वाले निजी स्कूल परिणाम में शासकीय स्कूलों से पिछड़ गए हैं।
नवोदय विद्यालय का 100 फीसदी रहा परिणाम


मुख्यालय से मंडला रोड पर स्थित ग्राम कान्हीवाड़ा के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त किया है। प्राचार्य दिलीप कुमार साहू ने बताया कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में 100 प्रतिशत रहे हैं। कहा कि सभी विषय शिक्षकों ने शिक्षण में विशेष ध्यान दिया और विद्यार्थियों ने लगन व मेहनत से पढ़ाई की। जिससे दोनों कक्षाओं में शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 10वीं के कुल दर्ज 82 विद्यार्थियों में सभी उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं के दर्ज 70 में से सभी ने सफलता पाई है।
नवोदय के इन विद्यार्थियों ने किया टॉप
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम में नवोदय विद्यालय की छात्रा रितू भारद्वाज ने 95 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया है। वहीं मोहम्मद तोशीफ खान ने 94.40 के साथ द्वितीय। जयश्री साहू व अंश टेंभरे ने 93 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पाया है। इसी तरह 12वीं के परिणाम में परी शिवहरे ने 90.40 प्रतिशत के साथ प्रथम। माही बिसेन ने 89.80 के साथ द्वितीय एवं अर्पित विश्वकर्मा ने 88 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान पाया है।
केवी सिवनी 10वीं में 97.73 प्रतिशत


जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय सिवनी के परीक्षा परिणाम से प्राचार्य, शिक्षक व विद्यार्थी उत्साहित हैं। प्राचार्य दीपक साहू ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय में इस वर्ष 12 वीं के 56 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, सभी ने सफलता प्राप्त किया है। इस तरह 12वीं का परीक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। वहीं 10वीं में 88 परीक्षार्थियों में से 86 उत्तीर्ण हुए, दो ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। इस तरह 10वीं का परिणाम 97.73 प्रतिशत रहा।
केवी सिवनी के ये विद्यार्थी रहे आगे
केन्द्रीय विद्यालय सिवनी के 10वीं में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों में प्रथम अंशुमान तिवारी 97.2 प्रतिशत। द्वितीय टीना चौधरी 97.2 प्रतिशत। तृतीय नयन तिवारी 97 प्रतिशत। इसी तरह 12वीं के विद्यार्थियों में विज्ञान संकाय में प्रथम अनन्या राव भोसले 87.2 प्रतिशत। द्वितीय अनन्या ठाकरे 86.2 प्रतिशत। तृतीय स्थान स्मिता सनोडिया 85.4 प्रतिशत परिणाम रहा। वाणिज्य संकाय में प्रथम योगेन्द्र कुमार 89 प्रतिशत। द्वितीय ईशा जैन 87.4 प्रतिशत। तृतीय स्थान अनुष्का ठाकुर ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

केवी लखनादौन का पहला परिणाम


केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन विगत वर्ष से आरम्भ हुआ है। जिसमें पहली बार 10वीं के परीक्षार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा दी। जहां का परीक्षा परिणाम 97.44 प्रतिशत रहा। प्राचार्य नीति सत्संगी ने बताया कि पहली बार 10वीं के बैच का आरम्भ हुआ। इस परीक्षा में 39 छात्र-छात्राएं बैठे थे, जिनमें से 38 सफल रहे।

Hindi News/ Seoni / सीबीएसई में शासकीय विद्यालयों निजी विद्यालयों से रहे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो