सिवनी. मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर जिला अस्पताल व सीएमएचओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। वे 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि वे लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक निर्णय कर्मचारी हित में नहीं लिया गया है। इससे आक्रोशित होकर संगठन को आंदोलन का राह अख्तियार करना पड़ा है।