
हिंदी हमारा अभिमान है, हिंदी हर भारतवासी का स्वाभिमान
सिवनी. हिन्दी भाषा हमारे देश की राष्ट्रभाषा है। भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली सरल सुगम और सुंदर भाषा है। भारत के हर व्यक्ति को इस भाषा से संवाद करने में आसानी होती है। साथ ही आपस में अच्छे संबंध स्थापित होते हैं क्योंकि भाषा से ही किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। उक्ताशय के उद्धार बड़े मिशन स्कूल के प्राचार्य अजय प्रभाकर ढवले द्वारा शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किए गए उन्होंने कहा कि हर राष्ट्र की अपनी भाषा होती है जो उस देश का मान बढ़ाती है।
इस अवसर पर शाला की वरिष्ठ और हिंदी की शिक्षिका किरण जेम्स ने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता की प्रतीक और भारतीयों की पहचान भी है। हमें हिंदी बोलने में गर्व महसूस होना चाहिए। इस भाषा के प्रति सजग होने की प्रतिज्ञा ली जाए। हिंदी हमारा अभिमान है, हिंदी हर भारतवासी का स्वाभिमान है। हम सब का अभिमान है हिंदी, भारत देश की शान है हिंदी, हम इसके गौरव को बनाए रखने में हर संभव योगदान देंगे।
आप की सरकार कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
छपारा. आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें पंचायत और जनपद स्तर से लेकर जिला स्तर तक यह कार्यक्रम सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि शनिवार को जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण में आपके द्वारा आप की सरकार शिविर का आयोजन किया गया।
जनपद पंचायत छपारा के प्रभारी सीइओ वीडी चौधरी ने बताया बरोड़ा सिवनी सेक्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर आयोजित किया गया था। इस में प्रमुख रूप से एसडीएम लखनादौन अंकुर मेश्राम, तहसीलदार छपारा नितिन गोंड समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी गई। बताया जाता है कि इस शिविर में सबसे अधिक राजस्व और खाद्यान्न पर्ची के मामले आए हैं। खाद्यान्न पर्ची नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा राजस्व के मामलों में फौती नामांतरण अतिवृष्टि से मकानों की छाती, फसल की क्षति आदि समस्याओं के आवेदन ग्रामीणों के द्वारा शिविर में दिए गए। वहीं महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा पोषण आहार से संबंधित जानकारियां ग्रामीणजनों को इस शिविर में दी गई। इस आयोजन में विकासखंड विस्तार अधिकारी बीडी डेहरिया, पंचायत समन्वयक अधिकारी टीपी झारिया, ग्राम पंचायत छपारा के सचिव बालकराम उइके सहित जनपद का अमला मौजूद रहा।
Published on:
14 Sept 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
