मां धूमावती देवी की पावन नगरी धूमा में शीतला माई वार्ड में विराजमान महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को धूमधाम से किया गया। परम्परागत तरीके से धूमा के ऐतिहासिक महाकाली में धूमा समेत आसपास के कई गांव से बड़ी संख्या में जनसैलाव उमड़ा।
चल समारोह में कोई हनुमान तो कोई घोड़ा नृत्य की मुद्रा में नजर आए। वहीं व्यायामशाला के नन्हें बच्चों ने आकर्षक मलखम्भ की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। आयोजन में आकर्षक झांकियां, आतिशबाजी का विशेष आकर्षण देखने को मिला।
रावण का किया दहन
चल समारोह के दौरान 551 दीपों से माता की महाआरती की गई। समारोह में राजस्थानी नृत्य, ब्रह्माकुमारी की झांकियां, महाप्रसाद अखाड़ा का वितरण किया गया। 25 फिट के रावण का दहन किया गया।