
सिवनी. शहर के बरघाट रोड बसौड़ी मोहल्ला स्थित सूर्य मंदिर का कायाकल्प शुरू हो गया है। इसकी पहल शनिधाम ट्रस्ट ने शुरू की है। ट्रस्ट की माने तो सिवनी में एतिहासिक शनिमंदिर का निर्माण करवाने के बाद लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण मंदिर को संवारने की शुरुआत कर दी गई है।
गौरतलब है कि मंदिर के आसपास कॉलोनी बन गई है, जिनमें लोग निवास कर रहे हैं। लेकिन मंदिर के जीर्णोद्धार की ओर किसी का ध्यान नही गया। शनिधाम मंदिर के उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने जब सूर्य मंदिर को लेकर प्रयास शुरू किया तो उनको मंदिर परिसर के आसपास की जमीन पर अनेक लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया। नगरपालिका के सहयोग से मंदिर की जमीन की नाप-जोख कराकर अतिक्रमण हटाए गए। जेसीबी मशीन से मंदिर की जमीन का समतलीकरण करवाकर इसकी साफ-सफाई कराई गई। इसके बाद मंदिर के बड़े भूखंड पर तारों की फैसिंग करवाई गई। अब यह जमीन अतिक्रमण से मुक्त हो गया है।
दक्षिण हस्तशिल्प कला के इस बेजोड़ मंदिर का जीर्णोद्धार करने में एक खास चीज का ध्यान रखा जा रहा है। वह यह है कि इस मंदिर से बिना छेड़छाड़ किए आसपास से इसको कायाकल्पित किया जाएगा। इसके लिए दुर्गा चौक के राजराजेश्वरी मंदिर का निर्माण कर रहे कारीगरों से बात की गई है। कारीगरों ने हामी भर दी है। जल्द ही वे लोग भी इस कार्य में आगे आएंगे। काया कल्पित के बाद शहर का यह ऐतिहासिक मंदिर जिले में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षक का केन्द्र होगा। विगत दिनों यहां एक शिवलिंग भी था। जिसकी नियमित पूजा नहीं होने से उसको मठ मंदिर में रखवा दिया गया है। अब मंदिर को संवारने की पहल शुरू होने के बाद इ सके पुराने दिन लौटने की उम्मीद बढ़ गई है।
बच्चों के लिए बनेगा पार्क
मंदिर की खाली पड़ी जमीन पर बच्चों के लिए पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क में झूला आदि की व्यवस्था की जाएगी, ताकि यहां आने वाले बच्चे मनोरंजन कर सकें।
Published on:
06 Oct 2017 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
