
सिवनी. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने डूंडासिवनी का नया टीआई पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर को बनाया है। डूंडासिवनी में तैनात उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय को केवलारी भेजा गया है। बंडोल थाना प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया सिवनी कोतवाली पहुंच गए हैं। बंडोल थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सिवनी कोतवाली के उप निरीक्षक जितेंद्र गढ़वाल संभालेंगे।
पुलिस अधीक्षक नायक ने घंसौर निरीक्षक मंगल सिंह धुर्वे का स्थानांतरण कंट्रोल रूम सिवनी में किया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक खेमेंद्र जैतवार को लखनादौन व क्रांति ब्रह्मे को सिवनी कोतवाली भेजा है। लखनादौन के उप निरीक्षक रोहित डोंगरे को थाना प्रभारी धूमा, वहां की प्रभारी मोनिका को लखनादौन भेजा गया है। बरघाट थाने से उप निरीक्षक फग्गन सिंह उइके को सिवनी कोतवाली। पलारी चौकी प्रभारी नरबद सिंह धुर्वे को अरी थाना प्रभारी बनाया गया है। अरी थाना प्रभारी श्रुति शर्मा को सिवनी कोतवाली भेजा गया है। सिवनी कोतवाली से उपनिरीक्षक देवनसिंह अड़मे को थाना उगली का प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी उगली उप निरीक्षक विक्की धुर्वे व केवलारी के उप निरीक्षक प्रह्लाद सिंह तेकाम को बरघाट भेजा गया है। घंसौर थाने का अभी नया प्रभारी नहीं बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक नायक ने बताया कि बुधवार को आदेश जारी किया गया, जिसमें गुरुवार को संशोधन हुआ है। बताया कि यह स्थानांतरण थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों के नियमित प्रशिक्षण कार्यकाल के पूरा होने। नियमित पोस्टिंग की अवधि पूरा होने और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए किया गया है।
शिकायत वाले टीआई पैदल, बेहतर काम करने वाले को ईनाम
पुलिस अधीक्षक नायक भले ही इसे आवश्यकताओं को देखते हुए स्थानांतरण की बात कर रहे हैं, लेकिन हॉल के दिनों में थाना प्रभारियों की एसपी तक पहुंची शिकायत का असर उनके फरमान में दिखा है। विगत दिनों क्राइम मीटिंग में घंसौर टीआई को पुलिस अधीक्षक ने नोटिस जारी किया था। डूंडा सिवनी प्रभारी के खिलाफ क्षेत्र में जुआ-सट्टा खिलाने और अरी थाना प्रभारी के खिलाफ अवैध खनन करने वाले को संरक्षण का आरोप था। बंडोल व धूमा थाना प्रभारी की भी क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बेहतर स्थापित नहीं कर पाने की शिकायत मिल रही थी। सभी अब पैदल हो गए हैं। सिवनी कोतवाली व पुलिस लाइन में तैनात चार उप निरीक्षक को थाने की कमान सौंपकर ईनाम दिया गया है। पलारी चौकी प्रभारी को भी थाने की कमान मिली है।
Published on:
02 Nov 2017 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
