सिवनी

सात दिनों से मंडी में चल रहा आंदोलन, प्रशासन दे रहा आश्वासन, निकाला पैदल मार्च

नवीन थोक सब्जी मंडी की समस्याओं को लेकर आप व कारोबारी हुए मुखर

2 min read
Aug 06, 2021
सात दिनों से मंडी में चल रहा आंदोलन, प्रशासन दे रहा आश्वासन, निकाला पैदल मार्च

सिवनी. आम आदमी पार्टी व सब्जी व्यापारी थोक मंडी में व्याप्त समस्याओं के खिलाफ 29 जुलाई से धरने पर बैठी है, लेकिन संवेदनहीन मंडी प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी एवं थोक फल सब्जी व्यापारी के साथ आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जयसवाल के नेतृत्व में सब्जी मंडी प्रांगण से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर अपनी समस्याओं रखते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया।
वक्ताओं ने कहा कि विगत लंबे समय से थोक सब्जी मंडी में व्याप्त गंदगी, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुलभ शौचालय, मंडी प्रांगण में स्ट्रीट लाइट, मंडी प्रांगण से पानी निकासी की व्यवस्था प्रतिदिन खराब सब्जी उठाने की व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। पूर्व में सब्जी मंडी को नवीन स्थल पर थोक सब्जी मंडी विस्थापित किए जाने के समय व्यापारियों को सर्व सुविधा युक्त मंडी प्रांगण बना कर दिए जाने का आश्वासन जिला प्रशासन एवं प्रदेश की सरकार द्वारा दिया गया था। दुर्भाग्यवश अब तक आश्वासन पूरा नहीं किया गया। पूर्व में मंडी प्रतिनिधि जो कांग्रेस पार्टी से संबंधित रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान नवीन मंडी निर्माण के लिए जो राशि आवंटित दी गई वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, जिससे नवीन सब्जी मंडी प्रांगण में बुनियादी समस्याओं से ग्रसित है।
पैदल मार्च निकालकर अब जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को आगाह किया गया है कि आगामी दिनों में भी मांगे पूरी नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री यहाया आरिफ कुरैशी, रघुवीर सनोडिया, गोविंद श्रीवास, महेंद्र बघेल, शशिकांत राय कुरई, करण शाह लखनादौन, मनीष शुक्ला बरघाट, सब्जी व्यापारी रियाज भाई, संतोष अन्ना, इरशाद भाई, मुन्ना भाई, इरशाद भाई, आलू वाले, साकिर भाई, नन्ना शेख मोहसीन, नोमान नासिर भाई, अफसर संतोष सदाफल, आशु भाई, भरत कुशवाहा, हसीब कुरेशी एवं अन्य सब्जी व्यापारी वह आम आदमी पार्टी के साथी उपस्थित रहे।

Published on:
06 Aug 2021 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर