
सांसद आदर्श ग्राम के सरकारी स्कूल सुविधाओं को तरसे
सिवनी. जिले के सांसद आदर्श ग्राम के रूप में पहचान पा चुके ग्राम गोपालगंज के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय में विद्यार्थियों को जरूरी सुविधाओं की कमी के बीच शिक्षा प्राप्त करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में क्षेत्रवासी, अभिभावक, विद्यालय स्टॉफ द्वारा कई बार सिवनी-बालाघाट सांसद, सिवनी विधायक, जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया, आश्वासन तो मिला लेकिन समस्या जस की तस है। आज दिनांक तक फर्नीचर नहीं मिला। छात्र-छात्राएं फर्श में टाट-पट्टी बिछाकर बैठ पढ़ाई कर रहे हैं।
आदर्श ग्राम गोपालराज के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जिले के सभी शालाओं से अधिक बच्चे अध्यापन करते हैं। यहां करीब पांच सैकड़ा विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। वर्तमान सत्र 2020-21 में कुल 430 बच्चे दर्ज हैं, परन्तु संस्था में बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध नहीं है। छात्रों का शौचालय गिरने की कगार पर है, इसलिए शिक्षकों ने छात्रों को यहां जाने से मना कर दिया है। ताकि कोई अनहोनी न हो जाए, शौचालय पीछे की ओर झुका और बीच से क्षतिग्रस्त हो गया है।
छात्राओं का शौचालय साफ नहीं है। पानी की व्यवस्था भी नहीं है। बाउंड्री बॉल ना होने के कारण छुट्टी होने के बाद हर दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है। जिनके द्वारा छोड़ी गई डिस्पोजल, पाउच, बाटल बिखरी मिलती हैं। साइकिल स्टेण्ड न होने से खुले में वाहन खड़े किए जाते हैं।
माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक डीएल उइके ने बताया कि सारा फंड हायर सेकेंडरी स्कूल में चला जाता है, हमारे पास कुछ भी नहीं है। इसलिए वहां से जब फंड मिलेगा तब सफाई की जाएगी। हायर सेकेंडरी के प्रभारी प्राचार्य एचके मरावी ने बताया कि आज ही हमने 1000 लीटर वाली पानी की टंकी लाए हैं और कल 18०० रुपए की राशि भी चेक के द्वारा माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक को दी गई। अब माध्यमिक शाला के शौचालयों की सफई नियमित हो सकेगी। शाला प्रबन्धन समिति द्वारा विगत तीन-चार बरसों से फर्नीचर की मांग की जा रही है, लेकिन आज दिनांक तक कही से भी फर्नीचर उपलब्ध नहीं हुआ है।
Published on:
25 Sept 2021 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
