mp news: प्रयागराज से हैदराबाद लौटते वक्त सिवनी के पास खड़ी बस से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल..।
mp news: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से अपनी मां के अस्थी विसर्जन कर हैदराबाद लौट रहे बेटों की कार का मध्यप्रदेश के सिवनी के पास एक्सीडेंट हो गया। हादसा नेशनल हाईवे नंबर-44 पर छपारा थाना क्षेत्र में के सादक-सिवनी गांव के पास हादसा हुआ। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार सवाल तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
छपारा पुलिस के मुताबिक प्रयागराज से अस्थियां विसर्जन कर कार से एक परिवार के तीन भाई और एक मित्र लौटकर हैदराबाद जा रहे था। तभी सादक-सिवनी गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी नागपुर-जबलपुर के बीच चलने वाली यात्री बस नंबर यूपी 83 बीटी 9999 पंचर होने से खड़ी कर सुधार कार्य किया जा रहा था, तभी बस में पीछे से कार टकरा गई। हादसा इस कदर भीषण भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। क्रेन की मदद से कार को निकाला गया।
हादसे की जांच कर रहे एसआई सुक्कू उइके ने बताया कि तीन भाई और उनका एक मित्र कार कार नंबर टीएस 12 ईजी 2206 में सवार थे। कार बेंकट विजय कुमार (45) चला रहा था। इनकी हादसे में मौत हो गई है। वहीं दो बड़े भाई एम. नरेश कुमार और बीएमडी कुमार एवं उनका मित्र कृष्णमूर्ति गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको नागपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें- कोरियोग्राफर युवक की जंगल में मिली लाश..