21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

murder : शहर के महाराजबाग में महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

- घटना के समय घर पर अकेली थी महिला, पति बाहर गए थे टहलने- मोहल्ले में रहने वाली बेटी के घर पहुंचने पर हुई जानकारी- सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच

2 min read
Google source verification
murder : शहर के महाराजबाग में महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

murder : शहर के महाराजबाग में महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

सिवनी. शहर के महाराजबाग में शुक्रवार को सायं एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर अज्ञात हमलवारों ने हत्या कर दी। घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। उनके पति बाहर टहलने गए थे। मोहल्ले में रहने वाली बेटी सायं करीब ६.३० बजे घर पहुंची तो इसकी जानकारी हुई।

उसने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बुजुर्ग महिला की हत्या क्यों और किसने की? इसका खुलासा नहीं हो पाया है। दिन के उजाले में हुई इस घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

महाराजबाग निवासी रमेश तिवारी अपनी पत्नी मधु तिवारी (६३) के साथ घर पर अकेले रहते हैं। वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को सांय पांच बजे के बाद मंदिर की तरफ टहलने निकले थे। उस समय पत्नी मधु रसोईघर में थी। सायं छह बजे के बाद मोहल्ले में रहने वाली बेटी नीतू तिवारी घर पहुंची तो देखा कि मां का शव रसोईघर में पड़ा है। चारो तरफ खून बिखरा है। उसने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

शव देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी ने गला रेतकर मधु की हत्या की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके जमीन पर गिरने के बाद पास में रखे रोटी बनाने वाले तवा को भी सिर पर मारा है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद शव के आसपास लोगों को आना जाना प्रतिबंधित कर दिया। डॉग स्क्वायड के आने का राह पुलिस देख रही थी। पुलिस ने उनके घर तक आने जाने वाले सभी मार्गों पर सघन चेकिंग शुरू करा दिया।

आखिर क्यों हुई हत्या
महाराजबाग निवासी ६३ वर्षीय मधु की हत्या क्यों हुई? यह अबूझ बना है। उनका घर जिस जगह है। उसके चारो तरफ मकान है। घर के सामने, पीछे और बाजू से गुजरने वाला मार्ग सकरा है। बाहर का व्यक्ति आसानी से वहां नहीं पहुंच सकता है। मृतक के पति सेवानिवृत्त शिक्षक है। उनके दो बेटे हैं दोनों शिक्षक है। दोनों पुत्र परिवार सहित माता-पिता से अलग शहर के दूसरे मोहल्ले में रहते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुत्र व रिश्तेदार घर पहुंच गए थे। हत्या करने वाले घर से जेवर, पैसे ले गए हैं या नहीं। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। परिजनों ने 'पत्रिकाÓ को बताया कि घर से कोई सामान गायब हुआ है या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं चला है। ऐसे में यह लूट है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

हत्या का क्या कारण हो सकता है? प्रथम दृष्टया यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है। पुलिस सारे बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी एमडी नागोतिया टीम के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं। शव घटना स्थल पर है। पुलिस की जांच प्रक्रिया देर रात तक जारी है। हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।