21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैनपुर-जबलपुर पैंसेजर ट्रेन पर्यटन के साथ खोलेगा रोजगार के द्वार

वीडियो लिंक से हरी झंडी दिखाकर रेल, कोयला और खान राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

2 min read
Google source verification
train.jpg

train

सिवनी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से नैनपुर के मध्य 05703/05704 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन एवं का परिचालन शुरू रविवार को शुरू हुआ। इसका शुभारंभ रेल, कोयला और खान राज्यमंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे ने वीडियो लिंक के माध्यम से दूरवर्ती झंडी दिखाकर जबलपुर रेलवे स्टेशन से प्रात: 10.00 बजे किया।
इस अवसर पर नैनपुर में इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद संपतिया उइके, विधायक मंडला देवसिंह सैय्याम, जबलपुर में सांसद राकेश सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड से एसके मोहंती सदस्य परिचालन व व्यवसाय विकास, रेलवे बोर्ड तथा आलोक कुमार महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। जबलपुर कार्यक्रम स्थल पर एसके गुप्ता महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे तथा नैनपुर कार्यक्रम स्थल पर मनिंदर उप्पल मण्डल रेल प्रबन्धक नागपुर व अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर रेल, कोयला और खान राज्यमंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे ने कहा कि जबलपुर-नैनपुर एवं मंडला क्षेत्र के निवासियों को इस पैसेंजर सेवाओं की बहाली का लाभ मिलेगा। भारतीय रेल द्वारा देश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर कोविड की परिस्थितियों में बंद की गई ट्रेनों की बहाली लगातार की जा रही है। कहा कि इस पैसेंजर सेवा के शुरू होने से न सिर्फ इस क्षेत्र के नागरिकों को परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र में स्थित भेड़ाघाट जलप्रपात, बरगी डैम, कान्हा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि दर्शनीय स्थलों को देखने का मौका लोगों को मिलेगा। साथ ही उन्होने कहा कि इन पैसेंजर सेवाओं से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।


घंसौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही खुशी से झूम उठे लोग
जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन रविवार को घंसौर स्टेशन पर पहुंची, जहां उसका जोरदार स्वागत हुआ। यह ट्रेन कोरोना काल के समय बंद हुई थी। जबलपुर से यह ट्रेन स्पेशल के रूप में करीब 11.00 बजे नैनपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन का बीच में पडऩे वाले सभी स्टेशनों पर स्वागत हुआ। घंसौर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का लोग बेसब्री से इंतजार करते दिखे। ट्रेन के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे, जिनका उत्साह देखते ही बन रहा था। घंसौर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने ट्रेन में सवार यात्रियों को खुशी से मिठाई खिलाई। अपने-अपने मोबाइल कैमरे से फोटो लिए। लोगों का कहना था कि यह समय बार-बार नहीं आता है। यादगार तौर पर इस फोटो को सहेज कर रखेंगे। कई लोगों ने वीडियो भी बनाया। कोई ट्रेन के साथ सेल्फी लेते देखा गया।


आज से ऐसे चलेगी ट्रेन
जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन सोमवार से 05704/05705 अपनी नियमित सारणी पर चलेगी। ट्रेन सुबह नैनपुर से 6.00 बजे रवाना होगी और 6.45 बजे घंसौर पहुंचेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.15 बजे ट्रेन जबलपुर पहुंचेगी, वही वापसी में जबलपुर से ट्रेन शाम 6.55 पर रवाना होगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.05 बजे पर घंसौर स्टेशन पहुंचेगी।


77 ग्राम पंचायतों को मिलेगा लाभ
ट्रेन चालू होने से अब लोगों के अवागमन की समस्या कम हो जाएगी। लोगों को उपचार करवाने या किसी अन्य कामकाज से अन्य संसाधनों से अधिक किराया देकर बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब ट्रेन का नियमित संचालन होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब वह कम खर्च पर ट्रेन के माध्यम से अपना इलाज और अन्य कामकाज सही समय पर करा पाएंगे।