
होनहार विद्यार्थियों को दिए पुरस्कार
सिवनी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनौरा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता नगर के पूरे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच रखी गई थी जिसमें 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
पहला पुरुस्कार गुरुकुल विद्यालय के छात्र पुलकित चौहान, द्वितीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजपानी धनौरा की छात्रा आस्था जैन व तृतीय वान्यनुमान पब्लिक स्कूल के छात्र माही गुमास्ता को दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अंकित सिंह ठाकुर ने कहा कि आज का छात्र आज का नागरिक है और विद्यार्थी परिषद छात्रों को राष्ट्रप्रेम सिखाती है। जिला एसएफडी प्रमुख मयूर सोनी ने छात्रों को विद्यार्थी परिषद की कार्यों की विवेचना करते हुए अवगत कराया।
अतिथी के रूप में जनपद सदस्य प्रदीप जैन, मालती बरकड़े सरपंच, सचिव केके साहू एवं उत्कृष्ट प्राचार्य अनवेकर एवं सभी विद्यालयों एवं संस्थाओ के प्राचार्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष अश्विन जैन, नगर एसएफडी प्रमुख अक्षय जैन, नगर मंत्री संकेत जैन, नगर उपाध्यक्ष अमित सोनी, अफजल खान, नगर सह मंत्री आदर्श जैन, मयंक सेन, मीडिया प्रमुख अमन जैन, शिवम कुमरे, ऋषि जैन आदि मौजूद थे।
Published on:
21 Jan 2019 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
