21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैनाल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, 300 मीटर लाइनकार्य रिजेक्ट

एसडीओ ने जांच के बाद जारी किया नोटिस, ग्रामीणों ने जताई थी आपत्ति

2 min read
Google source verification
Question on the quality of canal construction

कैनाल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, 300 मीटर लाइनकार्य रिजेक्ट

सिवनी. जिले में निर्माणधीन कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर के मॉडल रोड, रेलवे के अंडर ब्रिज निर्माण कार्य, पलारी क्षेत्र में सड़क के बाद अब हालौन जलाशय कैनाल निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आपत्ति के बाद मौके पर पहुंचे जलसंसाधन विभाग के एसडीओ वीके उइके को गड़बड़ी मिली है। उन्होंने करीब ३०० मीटर लाइनकार्य को रिजेक्ट कर दुबारा बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके लिए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।
जल संसाधन विभाग के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सालीवाड़ा स्थित हालोन जलाशय की कैनाल का कार्य चल रहा है। विभाग की माने तो करीब ११ किलोमीटर के इस कार्य के बाद क्षेत्र के दर्जनों ग्राम के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा। इसबीच ग्रामीणों को कैनाल निर्माण में गड़बड़ी की जानकारी मिली। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को मौके पर पहुंच गए। मौके पर मजदूरों के अलावा संबंधित निर्माणधीन कंपनी और विभाग का कोई भी तकनीकी अधिकारी नहीं मिला। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर सवाल खड़े करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद एक पंचनामा तैयार कर विभागीय अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर को भेजा गया।
जिला पंचायत सदस्य दयावती सल्लम व ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेम सिंह सल्लाम, जनपद सदस्य प्रदीप जैन एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार एवं अधिकारियों की अनुपस्थिति में मजदूर निर्माण कार्य कर रहे हैं। इससे सहज ही इसकी गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। बताया कि निर्माण के साथ ही कैनाल का कांक्रीट कार्य तड़क (फट) रहा है। निर्माण कार्य कर रहा ठेकेदार नेतानुमा व्यक्ति है। वह संबंधित विभाग के अधिकारियों को खुद की जेब में होने की बात कहता है। शिकायत करने के बाद भी संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि उन्होंने सदन में भी कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने की शिकायत की गई है। बताया कि कैनाल निर्माण में बिना बेस किए घटिया किस्म का मैटेरियल डाला जा रहा है। पानी से तराई नहीं की जा रही है। कैनाल में दरार आ रही है। इससे पानी सीपेज होगा। कैनाल टूट भी सकता है। बताया कि इस कार्य में कुछ बाहर के मजदूर भी कार्य कर रहे हैं। उ नकी मुसाफीरी संबंधित थाने में दर्ज नहीं है।

300 मीटर निर्माण कार्य किया रिजेक्ट
कैनाल में लाइन कार्य चल रहा है। मैं रविवार को इसकी जांच करने गया था। करीब ३०० मीटर निर्माण हुआ था। इसमें कांक्रीट की मोटाई ६ सेमी रहती है। संबंधित कार्य में गड़बड़ी मिलने पर उसे रिजेक्ट कर दिया गया है। ठेकेदार कमलेश कटारे को नोटिस जारी किया गया है। दो दिन बाद फिर कार्य की जांच की जाएगी। यदि रिजेक्ट किए गए लाइन कार्य को तोड़कर नहीं बनाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
वीके उइके, एसडीओ जलसंसाधन संभाग लखनादौन

16 करोड़ से होना है 11 किमी का निर्माण
स्ट्रेक्चर सहित करीब 11 किलोमीटर कैनाल का कार्य होना है। यह कार्य १६ करोड़ रुपए से किया जाना है। कार्य का वर्कआर्डर अगस्त में जारी हुआ था। करीब एक पखवारे पूर्व कार्य शुरू हुआ है। 15 माह में कार्य पूरा करना है। कार्य की शुरुआत जिस गति से हुई है। उससे निर्धारित अवधि में कार्य पूरा होने का प्रतीत नहीं हो रहा है।